Kaushambi: प्यार के लिए धर्म और परिवार छोड़ा, रजनी बनकर मंदिर में बबलू से रचाई शादी, दिलचस्प है शबाना की लव स्टोरी
Kaushambi News: ईंट भट्टे पर महोबा की पाठा रोड निवासी शबाना भी भाई और भाभी के साथ काम करने आई थी. काम के दौरान बबलू की मुलाकात शबाना से हुई. मुलाकात जल्द मेलजोल में बदल गई.
UP News: कौशांबी (Shabana Love Story) में प्यार के लिए एक युवती ने धर्म परिवर्तन (Conversion) कर लिया है. शबाना से रजनी बनी युवती ने हिंदू युवक बबलू से शादी कर घर बसा लिया. मुस्लिम युवती की गैर मजहब शादी की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई. युवती की जिद के आगे परिजनों को झुकना पड़ा. उन्होंने भी दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी. युवती के परिजनों ने दोनों को सुखमय जीवन जीने का आशीर्वाद दिया. पुलिस को प्रेमी प्रेमिका के बालिग होने की वजह से गैर मजहब शादी पर आपत्ति नहीं है. करारी थाना क्षेत्र के थांभा अलावलपुर गांव निवासी बबलू मेहनत मजदूरी करता है. लगभग 4 साल पहले बबूल प्रयागराज के पूरामुफ़्ती स्थित ईंट भट्टे पर काम करने के लिए गया था.
प्यार के लिए धर्म और परिवार छोड़ा
ईंट भट्टे पर महोबा की पाठा रोड निवासी शबाना भी भाई और भाभी के साथ काम करने आई थी. काम के दौरान बबलू की मुलाकात शबाना से हुई. मुलाकात जल्द मेलजोल में बदल गई. दोनों एक दूसरे से छुपछुप कर मिलने भी लगे. प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के परिजनों को हुई. उन्होंने रिश्ते पर नाराजगी जाहिर की. शबाना के मिलने जुलने पर पाबंदी भी लगा दी. ईंट भट्ठा बंद होने के बाद परिजन शबाना को लेकर महोबा चले आए.
परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग पर अलग अलग धर्म होने की वजह से आपत्ति थी. बबलू किसी भी सूरत में शबाना को छोड़ने के लिए राजी नहीं था. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली थी. कुछ दिन पहले महोबा पहुंचने के बाद बबलू शबाना को घर ले आया. जानकारी होने पर परिजन शबाना को लेने थांभा अलावलपुर गांव आ गए. शबाना ने परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं हुई. उसने बबलू के साथ शादी कर घर बसाने की बात कही.
शबाना ने रजनी बनकर रचाई शादी
दोनों के प्रेम मेंमजहब की दीवार आड़े आ गई. उसने धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया. शबाना हिंदू धर्म स्वीकार कर रजनी बन गई. धर्म परिवर्तन के बाद मंदिर में बबलू से शादी रचा ली. दोनों के परिजन भी प्रेमी प्रेमिका की जिद के आगे हार गए. शबाना के परिजन दोनों को आशीर्वाद देकर घर वापस लौट गए. दोनों के प्रेम कहानी की पूरे जिले में चर्चा है. मामला करारी थाना तक भी पहुंचा. पुलिस ने दोनों का बयान लिया.
उम्र के परीक्षण में दोनों बालिग निकले. पुलिस की तरफ से दोनों को हरी झंडी मिल गई. प्रेमी बबलू ने बताया कि लड़की लाने के बाद परिजन भी पीछे पीछे आ गए थे. हमारी प्रेमिका को जुदा करने की इच्छा नहीं थी. प्रेमिका भी हमारे साथ रहना चाहती है. अब हम दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. उसने बताया कि दोनों एक दूसरे को 4 साल से जानते हैं.
प्रेमिका से पत्नी बनी शबाना उर्फ रजनी ने बताया कि मर्जी से शादी की है. चार साल से हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी से हमारे मां-बाप खुश हैं. हमारी मुलाकात ईंट-भट्टे पर हुई थी. परिजनों के साथ जाने से हमने इंकार कर दिया है. हमने परिजनों को बताया कि अब हमारी शादी हो गई है. हम शबाना से रजनी बनकर खुश हैं.