UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में सिराथू (Sirathu) विधानसभा क्षेत्र के उदहिन खुर्द बाजार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) और कुछ ग्रामीणों के बीच नोकझोक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले पर पिछले हफ्ते ही योगेश मौर्य ने मारपीट और अन्य मामलों में एसपी हेमराज मीणा को तहरीर दी थी. इस मामले में बाद में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे अब डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य ने वापस ले फैसला किया है. 


क्या बोले योगेश मौर्य
डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य ने कहा, "विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मेरी कार में तोड़फोड़ की और हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया. मैंने चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए शिकायत दर्ज नहीं की. परिणाम घोषित होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर मुझे परेशान किया. जिसके बाद मैंने शिकायत दर्ज कराई. मुझे पता चला कि इसमें कई गरीब लोग और छात्र/युवा शामिल थे. मैं इन छात्रों का भविष्य खराब नहीं करना चाहता. इसलिए सिराथू के लोगों के लिए मैंने अपनी शिकायत वापस लेने का फैसला किया है."



Ayodhya Ram Mandir: सरयू की धारा से मंदिर को सुरक्षित रखेगी रिटेनिंग वॉल, प्लिंथ में लगेंगे बंसी पहाड़पुर के पत्थर


क्या है मामला
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य के पिटाई के मामले में माहौल तब बिगड़ा था, जब चुनाव प्रचार के दौरान लाल गमछा सिर पर बांधे दो युवकों ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीजेपी समर्थकों ने युवकों की पिटाई करते हुए खदेड़ दिया था. जिसके बाद युवकों ने गांव जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी थी. इसके बाद दर्जनों लोग वहां आ गए थे. तभी उन लोगो के बीच नोकझोंक के साथ हाथापाई हुई.


ये भी पढ़ें-


Loudspeaker Controversy: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद में बंद हुआ लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला