Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में एक कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के दौरान घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था. सभी लोग रिश्तेदारी में दावत के लिए गए हुए थे, जिसकी वजह से कोई बीच-बचाव नहीं कर सका था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी हैं.


दरअसल, पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के खरौना निवासी अशर्फीलाल मेहनत मजदूरी करता था. परिवार की महिलाएं और बच्चे सोमवार को रिश्तेदारी में दावत के लिए गए थे. घर में अशर्फीलाल का बेटा राजकुमार था. रात को राजकुमार शराब के नशे में धुत होकर घर आया. किसी बात को लेकर अशर्फीलाल और राजकुमार के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी मारपीट में बदल गई.राजकुमार ने अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 


बेटे ने पीट-पीटकर पिता को मार डाला
बेचे की पिटाई के बाद लहूलुहान होकर अशर्फीलाल जमीन पर गिर पड़ा. चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए. गंभीर हालत में अशर्फीलाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों के अनुसार अशर्फीलाल के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. घटना की जानकारी रिश्तेदारी गए परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. वह रोते बिलखते घर पहुंचे.


घटना की जानकारी पश्चिमसरीरा पुलिस को दी गई तो मौके पर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंच गए. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा आरोपी बेटे को भी हिरासत में लेकर पुलिस थाने चली गई. जहां घटना के बारे में आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अभी तक घटना की परिवार के किसी भी सदस्य ने तहरीर नहीं दी है, जिसकी वजह से मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पश्चिमशरीरा में एक पिता और पुत्र के बीच मामूली कहासुनी के बीच मारपीट हुई है, जिसमें पिता की मौत हो गई है. अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या गलत था कांग्रेस का दावा? राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग की अनुमति पर वाराणसी एयरपोर्ट का आया जवाब