Kaushambi News: उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) के कौशांबी में एक पिकअप वाहन की टक्कर से कुचलकर एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर कौशांबी-चित्रकूट मार्ग (Kaushambi-Chitrakoot Road) को जाम कर दिया जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया लेकिन ग्रामीण मनाने को तैयार नहीं हुए. 


मजदूरी करता था युवक
बाद नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया. उन्होंने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने शव सड़क से हटाया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार निवासी राजू (20) पुत्र जगतपाल मजदूरी करता था. वह सुबह खेतों से काम कर वापस अपने घर आ रहा था. 


UP MLC Election 2022: यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार की रणनीति, दफ्तर में बना खास कंट्रोल रूम


पिकअप चालक पकड़ा गया
गांव के ही समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने राजू को रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उधर हादसे को अंजाम देकर भाग रहे पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्घटना के कारण ग्रामीण नाराज हो गए. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कौशांबी-चित्रकूट मार्ग जाम कर दिया.


मुआवजे का आश्वासन दिया
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोशन लाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुट गए, लेकिन ग्रामीण पहले सुनने को तैयार नहीं थे. वे घटनास्थल पर एसडीएम को बुलाना चाहते थे हालांकि इंस्पेक्टर ने एसडीएम सदर को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने नायब तहसीलदार को भेजा. मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सड़क हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम हुआ था.


Uttarakhand Politics: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा?