UP News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में चोरों ने एक फौजी के सूने घर का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए नकद और लाखों का सामान चुरा लिया. चोरी (Theft) किए गए सामान में 10 तोले सोने और चांदी के जेवर हैं. चोरी की जानकारी जब फौजी की पत्नी को हुई तो वह घर पहुंची. घर की अलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ था. इसके अलावा सामान बिखरा था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सेना में हैं. इन दिनों उनकी तैनाती पंजाब के अंबाला जिले में है. उन्होंने सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 2 में जमीन लेकर मकान बनवाया है. पत्नी राजकुमारी बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रयागराज की सैनिक कॉलोनी में रहती हैं. परिजनों के ना रहने पर घर में ताला ही लगा रहता है. घर में कीमती सामान के अलावा नकदी और सोने चांदी के जेवरात भी रखे रहते हैं. सुनसान घर देखकर चोरों ने चोरी करने की योजना बना डाली. घर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गए. घर में घुसने के बाद चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला भी तोड़ डाला.


चोरों को पकड़ने के लिए लगाई गई टीम


अलमारी और बक्से में रखे लगभग ढाई लाख रुपए नकदी पार कर दिया. इतना ही नहीं चोरों ने लगभग 10 तोले के सोने-चांदी के जेवरात भी चुरा लिए. कीमती सामान भी चोर उठा ले गए. पड़ोसियों ने सुबह जब घर का ताला टूटा देखा तो राजेंद्र प्रसाद की पत्नी राजकुमारी को चोरी की घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पत्नी घर पहुंची. चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सर्विलांस और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संदर्भ में सैनी कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. चोरी के खुलासे के लिए सर्विलांस और अन्य टीम लगा दी गई है.


ये भी पढ़ें-