Kaushambi Crime News: ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
UP News: यूपी के कौशांबी में 15 दिन पहले एक युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और पत्नि को गिरफ्तार कर लिया है.
![Kaushambi Crime News: ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा Kaushambi To avoid blackmailing girlfriend along with husband killed lover police revealed ann Kaushambi Crime News: ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/3cab606088d3c014716d0230c59eb87f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी में 15 दिन पहले एक युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पत्नी के साथ मृतक का अवैध संबंध बन गया. मृतक युवक ने महिला की अंतरंग तस्वीरें ली. इसके बाद वह महिला से पैसे की मांग करने लगा था. पैसे न देने पर तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगा था. महिला ने अपने पति को मामले की जानकारी दी. दोनों ने युवक की हत्या करने की योजना बना डाली. उन्होंने युवक की हत्या कर शव को सैनी कोतवाली अंतर्गत अझुवा ससुर खदेरी नदी के पास फेंक दिया था. दंपति ने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया.
22 मार्च की सुबह जब ग्रामीणों की निगाह शव पर पड़ी तो उन्होंने इलाकाई पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी. हालांकि पहले पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर चल रही थी, क्योंकि शव नेशनल हाईवे के ठीक किनारे ही पड़ा था. शव की शिनाख्त न होने पर मृतक की फोटो वायरल कराई गई तो परिजनों ने शिनाख्त कर ली. इसके बाद पुलिस ने छानबीन तेज की तो रहस्य से पर्दा उठा. पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार, एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा भी बरामद किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि 22 मार्च की सुबह अझुवा ससुर खदेरी नदी के पास एक युवक का शव मिला था. हादसा और हत्या के चक्कर में गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही थी. छानबीन के दौरान युवक की शिनाख्त हुई और फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)