Kaushambi Train: यूपी के कौशांबी में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. प्रयागराज मंडल के भरवारी रेलवे स्टेशन के समीप अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दोपहर 1:15 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे पीछे से तीसरे नंबर की जनरल बोगी में धुआं उठने लगा. धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग बुरी तरह घबरा गए. कुछ लोग हेल्पलाइन को फोन करने लगे तो कुछ किसी तरह अपनी जान बचाने के बारे में सोचने लगे. इस बीच कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी. 


दरअसल पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन से गाड़ी नंबर 12987 अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर के लिए जा रही थी. यह गाड़ी प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:47 बजे पहुंची. लगभग 10 मिनट का स्टॉप लेने के बाद 12:59 बजे रवाना हुई. कौशांबी के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन थोड़ी आगे ही गई थी कि पीछे से तीसरे नंबर के जनरल कोच में हल्की आग के साथ धुंआ उठने लगा. यह देख यात्री घबरा गए और बोगी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कुछ यात्री रेलवे हेल्प लाइन में फोन करने लगे. इसी बीच कुछ लोगों ने चलती ट्रेन की चेन खींच दी. 


ट्रेन से कूदकर भागने लगे लोग


पायलट ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रुकते ही कुछ यात्री कूदकर भागने लगे. स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर जीआरपी के जवान एवं रेलवे कर्मी पहुंच गए और कोच से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद आनन फानन में आग पर काबू पाया गया. आगे बुझते ही रेल कर्मियों एवं यात्रियों ने राहत की सांस ली. जिसके बाद ट्रेन लगभग 40 मिनट तक प्लेटफार्म में खड़ी रही. 


रेलवे कर्मियों ने पूर्णतया संतुष्ट होने के बाद ट्रेन को दोपहर 2 बजे अजमेर के लिए किया. कुल मिलाकर यात्रियों की सूझबूझ एवं रेलवे कर्मियों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया. 


पूरी जांच के बाद आगे रवाना हुई ट्रेन


उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आज दिनांक 6 जून को दिन में लगभग 1:22 पर अजमेर सियालदह एक्सप्रेस जब प्रयागराज मंडल के भरवारी रेलवे स्टेशन से पास हो रही थी. तभी इसमें यात्रा कर रहे जनरल कोच के कुछ यात्रियों ने धुएं की सूचना दी, जिस पर गाड़ी खड़ी की गई और स्टेशन पर मौजूद स्टाफ द्वारा धुएं पर नियंत्रण पाया गया. गाड़ी को पूर्णतया चेक करने और पूरी तरह ठीक होने के बाद गाड़ी को रवाना किया गया. एहतियातन इस गाड़ी को कानपुर में दोबारा भी चेक किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर दंगा: BJP के पूर्व विधायक समेत 27 के खिलाफ आरोप तय, 21 जून को होगी अगली सुनवाई