Kaushambi Triple Murder: उत्तर प्रदेश के कौशांबी Kaushambi) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों के बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसके चलते एक बुजुर्ग शख्स, उसकी बेटी और दामाद तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के ने बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. गुस्साए लोगों ने कई घरों और दुकानों में आग लगा दी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.


ये घटना कौशांबी जिले के संदीपन घाट इलाके की बताई जा रही है. जहां पर जमीन विवाद में बुजुर्ग शख्स, बेटी और उसके दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये मामला पंडा चौराहे पर बेशकीमती जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिस पर दूसरे पक्ष के साथ विवाद चल रहा था. हालांकि हत्या की अब तक कोई वजह साफ नहीं हो सकती है. आरोपी ने तीनों की हत्या के बाद गुमटी में भी आग लगा दी. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है, घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया, इस दौरान उन्होंने  एक दर्जन घरों और दुकानों में भी आग लगा दी.


ग्रामीणों ने कई घरों और दुकानों में आग लगाई


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. वहीं हालात बिगड़ते देख आसपास से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है. पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ताकि हालत को सामान्य किया जा सके.


पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि लोगों में इतना गुस्सा कि वो मानने को तैयार नहीं है. 


UP News: भीषण गर्मी में भी घर रहेगा कूल-कूल.. तेलंगाना की तरह योगी सरकार लाएगी खास नीति, ये है प्लानिंग