Kaushambi Crime News: यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) में बीते शुक्रवार को जमीनी विवाद में ससुर, दामाद और गर्भवती बेटी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को जेल भेज दिया है. घटना के आठवें दिन यानी आज शुक्रवार को ही अवैध अतिक्रमण करने वाले आरोपियों के मकानों को जेसीबी लगाकर ढहाने का कार्य शुरू कर दिया गया. लगभग 23 लोगों के अवैध तरीके से निर्मित और अर्धनिर्मित मकानों को गिराया गया. अन्य लोगों को चेतावनी दी गई कि वह जल्द से जल्द अपने मकानों से सामान हटा लें. क्योंकि जल्द ही उनके  मकान गिराए जाएंगे.  जिला प्रशासन के निर्देश पर चायल एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी लगवा कर गिरना शुरू कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया.


संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव के पंडा चौराहे पर पिछले शुक्रवार को ससुर होरीलाल, दामाद शिवशरण और बेटी बृजकली की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने कई आरोपियों के घरों को आग के हवाले कर दिया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने घटना में शामिल नामजद आठ आरोपियों को जेल भेज दिया. अभी भी तीन लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.  घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और चायल एसडीएम दीपेंद्र यादव और सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में टीम गठित की गई.


एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने क्या बताया
इन अफसरों ने गांव पहुंच कर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर मकान बनाकर रहने वालों के आशियाने को जेसीबी लगाकर ढहाना शुरू कर दिया. एसडीएम दीपेन्द्र यादव ने बताया कि घटना के बाद जानकारी मिली कि बहुत से लोग अवैध अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं। ऐसे 23 लोगों को चिन्हित किया गया है. उनके मकानों को गिराया जा रहा है. अन्य लोगों को मकान खाली करने के लिए निर्देशित किया गया है. जल्द ही उन पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी.


Varanasi News: सुनील शेट्टी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, विधि-विधान से की महादेव की पूजा-अर्चना