Kaushambi Triple Murder Case: कौशांबी मर्डर केस के पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान, कहा- 'CM योगी से करूंगा बात'
Kaushambi Triple Murder News: कौशांबी में तिहरे हत्याकांड को लेकर सियासत जारी है. इस बीच रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में दो दिन पहले जमीन विवाद में अनुसूचित जाति के परिवार की बेटी, दामाद और ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिदीनपुर गौस गांव का है. इस घटना के बाद गांव में आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर दो को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. विपक्षी दल सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को घेरने में जुट गए हैं. ऐसे में पीड़ितों के घर में हर राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहता है.
इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान भी रविवार को पीड़ित परिवार के आंसू पूछने उनके घर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया. चिराग पासवान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस जघन्य अपराध पर बात करेंगे. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए मांग करेंगे. उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके कारण जघन्य अपराध हुआ है.
'गर्भवती महिला की हत्या जघन्य अपराध'
चिराग पासवान ने कहा, "एक जघन्य अपराध हुआ है. इसको मैं जघन्य अपराध इसलिए कह रहा हूं कि एक ओर जहां बुजुर्ग और युवक की हत्या की गई, वहीं गर्भवती महिला की भी हत्या कर दी गई. एक गर्भवती महिला की हत्या इस निर्ममता से करना जघन्य अपराध की श्रेणी में ही आता है. परिवार ने अपनी पीड़ा को यहां बताया है कि किस तरीके से लंबे समय से यह विवाद चल रहा था. संभवतः इस विवाद की जानकारी स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर दी जाती थी. सवाल कई खड़े होते हैं कि अगर इस विवाद की जानकारी थी तो स्थानीय प्रशासन की ओर से क्या उचित कदम उठाए गए."
'निष्पक्ष जांच की उम्मीद करता हूं'
चिराग ने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए तो क्यों नहीं उठाए गए, क्या यह जानकारी होने के बावजूद कि परिवार को किसी तरीके का खतरा है, सुरक्षा मुहैया कराई गई, क्या कोई ऐसी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन के पास थी, कोई इस तरीके की घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होंने कहा कि यह तमाम जांच के विषय हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि इस पर निष्पक्ष जांच होगी.
सीएम योगी से करूंगा बात- चिराग पासवान
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय और परिवार के लोगों से जानकारी लेने के बाद में लिखित और मौखिक रूप से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करूंगा. उनके संज्ञान में भी वस्तु स्थिति देने का काम करूंगा और यह उम्मीद रखूंगा कि इस पर निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो उसे प्री ट्रायल के माध्यम से सख्त कार्रवाई हो. चिराग पासवान ने भावुक होते हुए कहा मेरे आने को राजनीति से जोड़कर न देखें. मैं किसी सत्ता के लालच में नहीं परिवार का सदस्य बनकर आया हूं.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी पहुंचे चिराग पासवान का I.N.D.I.A गठबंधन पर बड़ा दावा, सीएम नीतीश और लालू यादव का किया जिक्र