UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में हुए तिहरे हत्याकांड के छह दिन बीतने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक इस घटना का मास्टरमाइंड गांव का ही रहने वाला पीएसी में तैनात एक सिपाही है, जिसने इस पूरी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. पुलिस ने सिपाही समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह जमीन को कब्जा करना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.


15 सितंबर की भोर में गोली मारकर एक गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था. ग्रामीणों की ओर से कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया था. मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने इस पूरी घटना के छानबीन के लिए आठ टीम लगाई थी.



पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार


पुलिस ने पूरे मामले में जांच के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने की योजना गांव के ही रहने वाले सुरेश सिंह, जो कि पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है, ने बनाई थी. पुलिस के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वालों में 11 लोगों- गुड्डू यादव, अरविंद सिंह, अजीत सिंह, अमर सिंह, अनुज सिंह चौहान, तीरथ निषाद, राजेंद्र सिंह, जयकरण यादव और अनूप सिंह शामिल थे. इसमें जयकरण यादव, अमर सिंह और सुरेश सिंह की ओर से असलहे की व्यवस्था कराई गई.


आरोपियों पर एनएसए के तहत भी होगी कार्रवाई


इसके बाद गुड्डू यादव, अमित सिंह और अनूप सिंह अवैध तमंचा लेकर शिव शरन के घर पहुंचे और तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देते समय अनूप सिंह को भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया था, जिसका इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी गुड्डू यादव, अरविंद सिंह,अजीत सिंह, अमर सिंह, अमित सिंह, अनुज सिंह चौहान और सिपाही सुरेश सिंह समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया, विपक्ष के लिए कही ये बात