Kaushambi Road Accident: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां पर एक बेकाबू चार पहिया वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया. पुलिस ने चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों ही कारीगर वापस अपने घर जा रहे थे.



चरवा थाना क्षेत्र के बंबुरा निवासी राजेंद्र सिंह (40) फर्नीचर की दुकान में काम करता था. काम खत्म करने के बाद अपनी बाइक से वापस घर आ रहा था. मनौरी बाजार पहुंचने पर गांव का ही उसका साथी संतोष कुमार (45) मिल गया. वह भी शटरिंग लगाकर वापस अपने घर जा रहा था. बाइक में लिफ्ट लेकर वह भी राजेंद्र के साथ घर के लिए चल दिया. अभी वह चिल्लाशहबाजी गांव के समीप ही पहुंचे थे. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया. राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. दुर्घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संतोष को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन संतोष ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


पुलिस ने हादसे की छानबीन शुरू की
मौत की खबर दोनों के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर हादसे की छानबीन शुरू कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. जो विधिक कार्रवाई है, वह की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अखिलेश यादव और नीतीश कुमार बना रहे प्लान! बीजेपी का किला ध्वस्त करने लिए पल्लवी पटेल देंगी साथ?