Kaushambi Conversion: कौशांबी में धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक 24 वर्षीय युवक ने मुंबई में कुछ लोगों के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया है. उदय राज नाम का युवक कई सालों बाद अहमद हुसैन बनकर वापस अपने घर आया है. युवक ने जब घर के भीतर नमाज पढ़ना शुरू किया तो उसके परिजन हैरान हो गए. परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. आरोप है कि युवक ने दानिश नाम के एक शख्स एवं उसके साथियों के कहने पर धर्म परिवर्तन किया है. 


उदयराज उर्फ अहमद हुसैन के पिता ने दानिश समेत कई अन्य अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ साजिश कर धर्म परिवर्तन करवाने की तहरीर दी. आरोपियों ने उदय राज के पिता देशराज का नाम भी बदल दिया. देशराज का नाम मोहम्मद हुसैन रख दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.


यूपी के युवक का मुंबई में धर्म परिवर्तन
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा निवासी देशराज का बेटा उदयराज कई साल पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई गया था. मुंबई पहुंचने पर उसने एक वेल्डिंग की दुकान में काम करना शुरू कर दिया. वेल्डिंग करने के दौरान दानिश नाम के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई. परिजनों की मानें तो उनका बेटे का दानिश के साथ काफी मेलजोल हो गया. मुस्लिम होने के नाते दानिश अक्सर नमाज पढ़ा करता था, जिसे उदय राज देखा करता था. आरोप है कि दानिश एवं उसके अन्य साथियों के बहकावे में आकर उदयराज ने धर्म परिवर्तन कर लिया.


परिजनों के मुताबिक मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दानिश उनके बेटे को एक मौलाना के पास भी ले गया. जहां पर तमाम प्रकार का प्रलोभन एवं दबाव भी उदय राज को दिया गया. इन लोगों के बहकावे में आकर उदयराज ने धर्म परिवर्तन कर लिया और उसका नाम अहमद हुसैन रख दिया. उन्होंने पिता देशराज का नाम भी बदलकर मोहम्मद हुसैन रख दिया गया. कुछ दिन पहले उदय राज जब अपने घर आया तो उसे नमाज पढ़ते देख घरवाले हैरान रह गए. परिजनों ने उसे समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं मानी. उदय राज खुद को अहमद हुसैन बोलने की बात भी कहता था.


परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 


उदय ने बताया कि वो मुंबई में दानिश नाम के एक युवक के संपर्क में आया था और दानिश एवं उसके साथियों के कहने पर उसने धर्म परिवर्तन किया है. जब उदय राज ने परिजनों की बात नहीं मानी तो उसके पिता देशराज ने पश्चिम शरीरा थाना में पहुंचकर दानिश एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ बेटे को जबरन हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराने की तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पश्चिमशरीरा क्षेत्र में एक युवक के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. उसके परिजनों ने आज थाना पश्चिमसरीरा में तहरीर दी है, जिस पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम की धारा 3/5 (1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है जो भी सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Watch: लखनऊ में जलाई गई रामचरितमानस की प्रतियां, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला इनका साथ