UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी में बीजेपी कई हिस्से में बंटती नजर आ रही है. यहां लोग वर्तमान विधायक का ही विरोध करने लगे हैं. दरअसल कानपुर में आयोजित आगाज कार्यक्रम के लिए चायल विधानसभा के मनौरी बाजार व्यापारियों को आमंत्रण देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के सामने ही चायल के ही विधायक संजय गुप्ता को नारेबाजी कर रहे लोगों ने मंच पर चढ़ने से रोका. विधायक काफी देर तक भीड़ को हटाकर मंच पर चढ़ने की कोशिश में लगे रहे. लेकिन बार-बार उन्हें धक्का दिया जा रहा था.


ये भी कर रहे दावेदारी
जब विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने नजारा देखा तो उन्होंने उपद्रवियों को धक्का दिया और विधायक को मंच पर चढ़ा दिया. चर्चाओं पर गौर करें तो चायल से इसबार बीजेपी के ही शंकर लाल केसरवानी विधायक पद के लिए दावेदारी कर रहें हैं. विधायक इस बात से काफी नाराज हैं. दोनों के बीच तलवारें खिंची हैं. विधायक को मंच पर चढ़ने से दावेदार के समर्थकों ने ही रोका है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री और सिर्फ शंकर लाल के लिए नारेबाजी भी हो रही थी. 


विधायक बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाए और दबे पांव कार्यक्रम स्थल से निकल गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी जिले की किसी भी विधानसभा के लिए टिकट फाइनल नहीं हुआ लेकिन लोग अभी से दावेदारी कर रहे हैं और एकदूसरे का विरोध कर रहे हैं. यदि टिकट फाइनल हुआ तो बाकी दावेदार उम्मीदवार का विरोध करना शुरू कर देंगे. ऐसे में इसका खामियाजा किसको भुगतान पड़ेगा. 


मंत्री ने क्या कहा
वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा तो मीडिया के लोगों ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से सवाल किया. इस पर उन्होंने विधायक का बचाव किया और कहा कि विधायक मेरे साथ ही मंच पर चढ़े थे. उन्हें किसी ने धक्का नहीं दिया. विधायक को किसी दूसरे कार्यक्रम में जाना था, इसलिए वे जल्दी चले गए. आप लोग मामले को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Barabanki News: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों में खुशी और उत्साह, बोले- अब हम भी सुरक्षित हो गए


UP Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई इन जिलों की चिंता, देखें किन-किन चीजों पर लगाई गई पाबंदियां