UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में विधानसभा चुनाव पूरे शबाब पर है. आज चायल विधानसभा (Chail Vidhan Sabha) की सपा प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थन में आधा दर्जन गांवों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर जनता से वोट की मांग की गई. पहली नुक्कड़ सभा पट्टी परवेजाबाद में हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर विधानसभा  (Manjhanpur assembly) प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज शामिल हुए. मंच संभालते ही वो भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गए. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. उन्होंने जनता को धोखे में लेकर सत्ता हासिल की है. 


लगाए ये आरोप
इंद्रजीत सरोज ने कहा, महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर दिया. जब सिलेंडर दिया गया तो उसकी कीमत पांच सौ रुपए थी लेकिन आज गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार हो गई है. अब मोदी जी के गैस सिलेंडर और चूल्हे में मकड़ी के जाले लग गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को समाजवादी पेंशन योजना अच्छी नहीं लगी इसलिए इस योजना को भी बंद कर दिया गया है. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो पांच सौ रुपए के बजाए महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए पेंशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन धोखेबाजों से सावधान रहने की जरूरत है.


जनता को किया आगाह
चायल विधानसभा के पट्टी परवेजाबाद में इंद्रजीत सरोज ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि आज यूरिया महंगी हो गई वजन भी कम होता जा रहा है. 50 की जगह 45 किलो यूरिया बोरियों में भरी जा रही है. बुवाई के दौरान खाद नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले का कोई विकास नहीं कराया है. राष्ट्रीय महासचिव ने अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम के चेले जिले के बड़े भूमाफिया बन गए पर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता का नाम लिए बगैर कहा कि भू माफिया को सब लोग जानते हैं. अभी वह अदृश्य हैं और जब सरकार बन जाएगी तो उनको खोल देंगे और खुलकर सामने लाने का काम करेंगे. 


रजिस्ट्री निकाली जाएगी-इंद्रजीत
इंद्रजीत सरोज ने यह भी कहा कि 2017 से लेकर 2022 तक इस जिले में जितने भी विधायक, जितने भी सांसद और जितने भी डिप्टी सीएम हैं. तीनों तहसीलों की रजिस्ट्री डिपार्टमेंट को खंगाला जाएगा और रजिस्ट्री कितनी हुई है इसको निकाला जाएगा. तब माफियाओं का नाम आप लोगों को सामने प्रकाशित किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से चायल विधानसभा की प्रत्याशी पूजा पाल को भारी मतों से जिताने की अपील भी की.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सिराथू में रिश्तों की अनूठी जंग, केशव प्रसाद मौर्य हैं बेटे तो पल्लवी भी कर रही हैं बहू होने का दावा


UP Election 2022: सीएम योगी का दावा- करहल में जब्त होगी सपा की जमानत, अखिलेश यादव पर साधा निशाना