Uttar Pradesh News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में आज कांग्रेस (Congress) के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का आगमन हुआ. उन्होंने मंझनपुर मुख्यालय के एक निजी गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी नगर निकाय चुनाव के बारे में चर्चा की. पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी (Narendra Modi government) और प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जुमले बाजों की सरकार है. इस सरकार में सिर्फ वादे किए जाते हैं, वादों को पूरा नहीं किया जाता है. गड्ढा मुक्त अभियान की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे हैं यह पता ही नहीं चलता है. पहले सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराए, इसके बाद विकास की बात करें.


उपचुनावों पर क्या कहा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि मैं लगभग एक हफ्ते से निकला हूं और अपने साथियों से लगातार मुलाकात कर रहा हूं. कौशांबी आठवां जिला है. इसके बाद इलाहाबाद और अमेठी आगे भी लगातार चलता रहेगा. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना और जानकारी हासिल करने का कार्य चल रहा है. गोला विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी न उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी जितने भी उपचुनाव हुए हैं, केवल गोला ही नहीं आजमगढ़ में लोकसभा हुआ और भी कई जगह चुनाव हुए हमने कहीं भी प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. प्रत्याशी इसलिए नहीं उतारे हैं कि अभी हम पार्टी के अंदर जितने भी वर्कर हैं, उनको मजबूत कर रहे हैं. 


मोरबी हादसे पर घेरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अब यह उनकी सोच है, कुछ कहा नहीं जा सकता है. जवाब को काटते हुए उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे पर बात नहीं कर रहे हैं. कई बेगुनाहों की जान चली गई है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लहरतारा का पुल टूटा था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कोई भी ठेकेदार पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि डेंगू पर सरकार कोई बात नहीं कर रही है. किसी को भी प्लेटलेट नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते लोगों की मौत हो रही है. 


डेंगू को लेकर लगाया आरोप
अजय राय ने कहा, सरकार घिरी हुई है और डेंगू पर कहीं बोलने वाली नहीं है. अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. सैकड़ों हजारों लोग रोज डेंगू से मर रहे हैं. बांदा में इंदिरा गांधी की मूर्ति पर कालिख पोतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की मानसिकता है कि कालिख पोतो, मूर्ति तोड़ दो और अपमानित करो. सिर्फ इतना ही काम सरकार के पास बचा है. बता दें कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिसबाहउल ऐन हक, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी और तमजीद अहमद सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


UP News: सुरक्षा में चूक पर संजय निषाद बोले- 'हमारे कई नेता हादसों के शिकार हुए, बढ़ाई जाए सिक्योरिटी'