Kaushambi News: खेत में गलती से पानी चले जाने पर लाठी लेकर पहुंचे दबंग, पड़ोसी महिलाओं को बेरहमी से पीटा
UP News: पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया. दो महिलाओं को मेडिकल के लिए भी अस्पताल भेजा गया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में सिंचाई का पानी गलती से खेत में चले जाने से नाराज दबंगों ने पड़ोस की महिलाओं की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में महिलाएं एक दूसरे को पीटती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस (Kaushambi Police) ने दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
लाठी-डंडा लेकर पहुंचे घर
करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गांव निवासी ममता देवी दो दिन पहले अपने खेत की सिंचाई कर रही थी. पानी के तेज बहाव के कारण अचानक मेड़ टूट गई जिससे पानी पड़ोस के ही अमर सिंह के खेत में चला गया. खेत में पानी जाने की जानकारी अमर सिंह और उनके परिजनों को हुई तो वह आग बबूला हो गए. परिवार के सभी लोग लाठी-डंडा लेकर ममता देवी के घर पर पहुंचे. उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए ममता और उसके परिवार की अन्य महिलाओं को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में महिलाओं को चोट भी लगी.
जान से मारने की दी धमकी
चीख-पुकार सुनने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने मारपीट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आरोप है कि दबंगों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. इलाके की पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया. दो महिलाओं को मेडिकल के लिए भी अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने इसपर क्या बताया
मंझनपुर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि, करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गांव में खेत में पानी जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मारपीट में दो महिलाएं घायल भी हुई हैं जिनका मेडिकल भी कराया जा रहा है.
UP By-Election: आज से मैनपुरी और खतौली में होगा नामांकन, रामपुर में कोर्ट के फैसले का इंतजार