Uttar Pradesh News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में योगी सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी भू माफिया अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं. दबंग भूमाफिया गरीबों की जमीन पर जबरन अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण भी करवा रहे हैं. ताजा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में देखने को मिला है. यहां एक दलित महिला की जमीन पर सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने परिजनों के साथ जबरन अवैध कब्जा कर रहे थे. विरोध करने पर पीड़ित समेत परिजनों को बेरहमी से पीटा गया, जिसमे कई लोगों को गंभीर चोटें लगीं. महिला की शिकायत पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस (Kaushambi Police) मंझनपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिमोहन यादव सहित 11 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न, मारपीट, बलवा आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चुकी है. 


मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मंझनपुर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि थाना मंझनपुर अंतर्गत गौरा गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा रात के अंधेरे में स्थगन आदेश के बावजूद अवैध निर्माण कराया जा रहा था. विरोध करने पर उनके द्वारा आक्रमण कर मारपीट की गई है. इस संबंध में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.


हाईकोर्ट से मिला है स्थगन आदेश
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा निवासी संगीता देवी का मंझनपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिमोहन यादव से विवाद है. महिला का आरोप है कि हरिमोहन यादव अपनी दबंगई के बल पर जबरन उसकी भूमि पर कब्जा करना चाहता है. अवैध कब्जे की नीयत से पहले भी वह धमकी दे चुका है और गाली गलौज कर चुका है. विवाद आगे ना बढ़े और ना ही विपक्षी जबरन जमीन पर कब्जा करें इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिला है. जमीन की यथास्थिति बनाए रखने के लिए भी कोर्ट ने आदेश पारित किया है. 


इसके बावजूद 10 दिसंबर को मंझनपुर के सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिमोहन यादव अपने बेटे राहुल यादव निवासी किंग नगर करारी के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों के साथ उनके रिश्तेदार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव, गगनदीप यादव, बादल यादव, सचिन यादव, लवकुश यादव, विश्वजीत यादव, शुभम यादव, टिंकू यादव, गौरा निवासी भारत सिंह लोधी और 20-25 अन्य अज्ञात लोग भी पहुंच गए. 


भू-माफियाओं की तलाश में पुलिस
आरोप है कि इन लोगों ने विवादित भूमि पर जबरन अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया. जब सुशीला और उनके परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो परिजनों ने मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण का विरोध किया. इस पर भूमाफिया उग्र हो गए और उन लोगों को गाली-गलौज देते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में सुशीला और उनके परिजनों को गंभीर चोटें लगीं. दबंग भूमाफिया धमकी देते हुए मौके से भाग निकले. पीड़ित के परिजन मंझनपुर कोतवाली पहुंचकर दबंग भू माफियाओं के खिलाफ दलित उत्पीड़न, मारपीट, जमीन पर अवैध कब्जा एवं बलवा आदि की तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कंप का माहौल है. अब पुलिस दबंग भू माफियाओं की तलाश में जुट गई है.


Hockey World Cup 2023: लखनऊ पहुंची हॉकी विश्व कप की ट्राफी, ओडिशा में इस तारीख से शुरू होगे मुकाबले