Kaushambi News: 36 जिलों की 113 महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाला 'सनकी' गिरफ्तार, लोकेशन बदलकर करता था फोन
आरोपी शख्स 36 जिलों की 113 महिलाओं से अश्लील बातें कर परेशान करता था. इतना ही नहीं वह लोकेशन बदलकर भी महिलाओं को फोन करता था. उसपर 36 जिलों में मुकदमा दर्ज था.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में 1090 टीम ने 36 जिलों की 113 महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने वाले शोहदे को गिरफ्तार किया है. 1090 टीम और कौशांबी पुलिस को 24 घंटे की कड़ी निगरानी के बाद सफलता मिली है. शोहदे के खिलाफ 36 जिलों में मुकदमा दर्ज था. पुलिस ने उसे वांछित घोषित कर रखा था. आए दिन महिलाओं द्वारा शिकायत मिलने से पुलिस भी काफी हैरान थी.
कैसे पता चला
यूपी की 1090 पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनको एक अनजान शख्स फोन कर अश्लील और अभद्र बातें करता है. शिकायत के बाद 1090 टीम एक्टिव हुई. टीम ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाया तो चौकाने वाली बात सामने आई. आरोपी शख्स 36 जिलों की 113 महिलाओं से अश्लील बातें कर परेशान करता था. इतना ही नहीं वह लोकेशन बदलकर भी महिलाओं को फोन करता था. 1090 टीम को लोकेशन सैनी कोतवाली इलाके में मिली. टीम ने सैनी पुलिस को मामले की जानकारी दी.
कैसे करता था
इसके अलावा 1090 टीम सैनी भी पहुंची. सैनी पुलिस और 1090 टीम ने सर्विलांस के आधार पर 24 घंटे की निगरानी के बाद कोरियों निवासी रावेंद्र कुमार मौर्य को गांव के बाहर एक खेत से गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए फर्जी आईडी पर सिम बदलता रहता था. इतना ही नहीं शातिराना दिमाग लगाकर घर की जगह खेतों में जाकर बात कर महिलाओं को परेशान करता था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
हौसला बढ़ता गया
सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरियो गांव के रहने वाला रावेंद्र कुमार मौर्य पेशे से ट्रक ड्राइवर है. 5 भाइयों में रावेंद्र सबसे बड़ा है. सभी भाइयों की शादी हो गई है, लेकिन उसकी शादी नहीं हुई है. काफी उम्र बीतने के बाद भी शादी नहीं होने से आरोपी गांव में भी गलत हरकत करने लगा लेकिन गांव की महिलाओं ने लोकलाज के चलते किसी से शिकायत नहीं की जिससे आरोपी का हौसला बढ़ने लगा. फोन कर महिलाओं को परेशान करने का सिलसिला बढ़ गया.
किन जिलों से शिकायत
आरोपी के खिलाफ लखनऊ की सबसे अधिक 19 महिलाओं ने 1090 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उन्नाव, कानपुर नगर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, मिर्जापुर, गोरखपुर, बांदा, अमेठी, गाजीपुर, बाराबंकी, आजमगढ़, बहराइच और कौशांबी सहित 36 जिलों की 113 महिलाओं को फोन कर परेशान करने लगा था. गिरफ्तार शख्स ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था.
एसपी ने क्या बताया
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि 1090 की टीम ने सैनी पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद टीम भी सैनी कोतवाली पहुंची थी. टीम ने बताया कि रविंद्र कुमार मौर्या नाम का एक शख्स है. यह महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करता है. इस पर पुलिस सक्रिय हुई और सर्विलांस पर शख्स का नंबर लगाया तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई. लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई. आरोपी 36 जिले की 113 महिलाओं के साथ फोन पर अश्लील बातें करता था. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. जेल भेजा जा रहा है.
Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने लिया विकास कार्यों का जायजा, अधिकारियों से ली अहम जानकारी