यूपी (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में ग्राहक बनकर आये बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बीसी संचालक से 20 हजार रुपये लूट लिया. घटना की जानकारी होने पर पड़ोस के सीमेंट व्यापारी ने अपनी बंदूक से दो राउंड हवाई फायर किया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोखराज पुलिस, एसओजी टीम और सिराथू सीओ भी पहुंचे. पुलिस ने बीसी संचालक से पूछताछ की. पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी.  


आए थे ग्राहक बनकर
कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवां निवासी आदेश कुमार प्रजापति पुत्र स्वर्गीय मुंशी लाल प्रजापति गांव के बाहर तिराहे के पास बीसी चलाता है. वहां तीन व्यक्ति बिना नंबर की दो अपाचे मोटरसाइकिल से ग्राहक बनकर आए. वे पैसा निकालने की बात करने लगे. तभी अचानक एक बदमाश ने आदेश की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद वे पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगे. तभी शोरगुल सुनकर पड़ोस के सीमेंट सरिया के दुकानदार संगम लाल केसरवानी ने अपने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से दो हवाई फायर कर दिया. 


हालांकि तब तक बदमाश चरवा की तरफ भागने में सफल हो गए. सूचना पर कोखराज और चरवा एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी. सूचना पर सीओ सिराथू केजी सिंह और एसओजी टीम पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है.


Meerut Cylinder Blast: मकान में धमाके के साथ सिलेंडर विस्फोट, महिला की मौत, मलबे में कई के दबे होने की आशंका


एसपी ने क्या बताया
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि, थाना कोखराज के बरवारी चौकी क्षेत्र में बाईपास रोड पर एक ग्राहक सेवा केन्द्र है जो अभी नया ही खुला है. सुबह जब ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक आए तो यहां तीन लोग पैसा निकलवाने के लिए आए थे. बदमाशों ने इनको बातों में उलझाकर आंखों में मिर्ची डाल दिया और इनका बैग  लेकर वो भाग गए. ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक द्वारा बताया गया है कि, उसमें करीब 15 हजार रुपए रखा हुआ था. कोखराज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. इस घटना का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.


UP Bypoll Results: जानिए- अखिलेश यादव के वो गलत फैसले जिनकी वजह से आजमगढ़ में डूबी सपा की लुटिया