Uttar Pradesh News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में गंगा की तराई में एक 35 वर्षीय युवती का बोरे में अधजला शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस (Kaushambi Police) के काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से शव के बारे में पूछताछ की. बावजूद इसके कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गंगा घाट की तराई में सुबह ग्रामीण घूमने गए, तभी उनकी निगाह झाड़ियों में पड़े एक बोरे पर गई. ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो बोरे में एक 35 वर्षीय युवती का शव था. लाश देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोला तो उसमे 35 वर्षीय युवती का अधजला शव था, लेकिन किसी ने भी शव की शिनाख्त नहीं की. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों को मामले की सूचना दी. 


फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह और चायल क्षेत्राधिकारी श्याम कांत भी पहुंचे. उन्होंने भी ग्रामीणों से शव के बारे में पूछताछ की. बावजूद इसके किसी भी व्यक्ति ने कोई जानकारी नहीं दी. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. टीम ने घटनास्थल से तमाम साक्ष्य एकत्रित किए. इसके बाद युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल शव मिलने से हड़कंप का माहौल है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शव की शिनाख्त कर घटना का खुलासा किया जाएगा.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना संदीपन घाट क्षेत्रों में एक बोरी में महिला का शव मिला है, जो जली हुई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और उच्च अधिकारी मौजूद हैं, जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, डेट पर आया बड़ा अपडेट