उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सिराथू के पास स्थित कड़ा धाम मां शीतला का मंदिर बहुत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. मां कड़ा देवी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. बताया जाता है कि यहां मां सती का हाथ गिरा था. इस वजह से इस मंदिर की बहुत मान्यता है. पूर्वांचल सहित देश के कई हिस्सों से हजारों लोग इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए आते हैं. हालांकि सुविधा के नाम पर ये इलाका अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है.  


गंगा मां स्वच्छता अभियान के दौरान हुआ बहुत काम


कड़ा धाम कौशांबी के विनय कुमार पांडे बताते है कि हालांकि पहले से बहुत ज्यादा परिवर्तन यहां देखने को मिल रहे हैं. गैगा मां स्वच्छ अभियान के दौरान यहां बहुत काम हुआ है. घाट भी पक्का हो गया है. इस वजह से यहा श्रद्धालुओं के आने की संख्या भी बढ़ी है.


कड़ा धाम कौशाम्बी एक शक्तिपीठ स्थान है


कड़ा धाम कौशाम्बी एक शक्तिपीठ स्थान है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु शीतला मां के दर्शन के लिए आते हैं और गंगा में स्नान भी करते हैं. यहां हर साल आषाढ़ सावन महीने की सप्तमी-अष्टमी को विशेष मेला लगता है. सात दिवसीय इस मेले में पूर्वांचल के सभी जिलों के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु आते हैं. भक्तों का मानना है कि मां के दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इसी कारण यहां पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है.  


ये भी पढ़ें


UP Weather Report: दिसंबर में यूपी के मौसम में होंगे बहुत बदलाव, कई दिन होगी बारिश और कंपकंपा देगी ठंड


Delhi-NCR Weather Forecast of December: दिसंबर में दिखेंगे दिल्ली में मौसम के कई रंग, धूप, बारिश के साथ-साथ पड़ेगी जोरदार ठंड, प्रदूषण भी होगा कम