Kaushambi News: तिलक समारोह में तमंचे पर डिस्को, रायफल उठाकर ताबड़तोड़ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
Kaushambi Harsh firing Viral Video: किसी ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
Uttar Pradesh News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में हर्ष फायरिंग (Harsh firing) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक लगातार हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ रहे हैं. दो दिन पहले एक दूल्हे द्वारा द्वारपूजा के दौरान हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. अब कौशांबी थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान के तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. तिलकोत्सव में मनोरंजन के लिए बार बालाओं के नृत्य की व्यवस्था की गई थी. बार बालाओं के ठुमके लगाने के दौरान भीड़ में बैठा एक शख्स अपनी लाइसेंसी रायफल से कई राउंड फायरिंग करता नजर आया.
नशे में धुत शख्स बगैर किसी के जान की परवाह किए फायरिंग करता रहा. यहां देश की रक्षा करने वाले सीआरपीएफ जवान का तिलकोत्सव था और उन्हें अदालत के आदेश के बारे में मालूम होना चाहिए, लेकिन उन्होंने भी उसे हर्ष फायरिंग करने से मना नहीं किया. फिलहाल हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.
लगातार करता रहा फायरिंग
कौशांबी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी शुभम द्विवेदी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सिपाही के पद पर तैनात हैं. 11 फरवरी को शुभम का तिलकोत्सव था. शाम में तिलकोत्सव का कार्यक्रम खत्म हो गया था. रात में मनोरंजन के लिए बार बालाओं के नृत्य का कार्यक्रम रखा गया था. नृत्य देखने के लिए तमाम रिश्तेदार, घर वाले एवं ग्रामीण एकत्रित थे. इन लोगों की भीड़ में एक व्यक्ति लाइसेंसी रायफल लेकर बैठा था. जब बार बालाओं ने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाना शुरू किया तो इसी दौरान भीड़ में बैठे शख्स ने अपनी रायफल से फायरिंग शुरू कर दिया. उस व्यक्ति ने दो गाने में लगातार दो राउंड फायरिंग की.
आरोपी की तलाश में पुलिस
फायर की आवाज से हड़कंप मच गया, लेकिन किसी ने भी हर्ष फायरिंग करने से उस व्यक्ति को मना नहीं किया. इतना ही नहीं सीआरपीएफ जवान शुभम द्विवेदी ने भी अदालत के आदेशों को ध्यान में नहीं रखा और उन्होंने भी नशे में धुत व्यक्ति को हर्ष फायरिंग करने से मना नहीं किया. किसी ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, कौशांबी पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है. इसके अलावा हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.