Uttar Pradesh News: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में 18 वर्ष पहले बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड (Former BSP MLA Raju Pal Murder Case) में शामिल अब्दुल कवी की तलाश में कौशांबी पुलिस (Kaushambi Police) यमुना के तराई की खाक छान रही है. लगातार तीन दिन से भगोड़े कवी के शरणदाताओं के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को भी सरायअकिल थाना क्षेत्र के यूसुफपुर और पुरखास गांव के दर्जन भर से अधिक लोगों के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाकर लाइसेंसी बंदूक, रायफल, अवैध तमंचे, चाकू, चापड़ एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया. पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के गनर एहतेशाम के घर में भी छापेमारी की. पुलिस मौके से 9 लोगों को हिरासत में लेकर फरार कवी और वली के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस की कार्रवाई से अब्दुल कवी के पनाहगारों के होश फाख्ता हैं.


सरायअकिल थाना क्षेत्र के भकन्दा निवासी अब्दुल कवी 25 जनवरी 2005 को हुए पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में शामिल था. सीबीआई की जांच में जब कवी का नाम आया तो वह फरार हो गया. तब से लेकर सीबीआई, एसटीएफ एवं कौशांबी पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. 24 फरवरी 2023 को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस फिर से सतर्क हो गई. कौशांबी पुलिस लगातार अब्दुल कवी के गांव, रिश्तेदारी एवं पनाहगारों के यहां सर्च ऑपरेशन चला रही है. अब्दुल कवी की घर में तलाशी ली गई तो दीवारों में भारी मात्रा में अवैध असलहे पाए गए थे, जिसे कौशांबी पुलिस ने बुलडोजर से गिरवा दिया था. अब्दुल कवी के भाई अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.


चलाया गया सर्च ऑपरेशन 
वहीं अब्दुल कवी का एक और भाई अब्दुल वली भी फरार है. पुलिस ने अब्दुल कवी पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया है. अब्दुल वाली पर दस हजार का इनाम है. अब्दुल कवी के रिश्तेदारों और पनाहगारों के यहां शुक्रवार और शनिवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को भी सरायअकिल थाना क्षेत्र के पुरखास एवं यूसुफपुर गांव में अब्दुल कवी के मददगारों के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, सर्किल के तीनों क्षेत्राधिकारी और कई थानों की फोर्स भी शामिल रही. तीन दिन के सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने महिला एवं पुरुष समेत 19 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. 


इन्हें किया गया गिरफ्तार
इसके अलावा भारी मात्रा में लाइसेंसी बंदूक, राइफल, अवैध तमंचे एवं कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने आज के सर्च ऑपरेशन में सरायअकिल थाना क्षेत्र के पुरखास निवासी मोहम्मद अनस, हमीदुल गुफरान, दानियाल करीम, एहसानुल करीम, सतीश विश्वकर्मा, नफीस अहमद, यूसुफपुर के अख्तर हुसैन, फकीराबाद के अजीत प्रताप सिंह और कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी निवासी नवाज अशरफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन लोगों से अब्दुल कवी के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस के सर्च ऑपरेशन से इलाके में दिनभर हड़कंप का माहौल रहा है.


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, विधायक राजू पाल की हत्या के फरार आरोपी एवं एक लाख के इनामिया अब्दुल कवी की गिरफ्तारी के लिए तीसरे दिन भी पुरखास एवं यूसुफपुर गांव में उसके सहयोगी एवं शरणदाताओं के यहां भारी पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें कुल नौ अभियुक्त हिरासत में लिए गए हैं और सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस और तमाम ऐसे लाइसेंसी शस्त्र मिले जो उनके मूल ऑनर्स के पास नहीं थे.


एसपी ने आगे बताया कि, बरामद शस्त्रों में 12 बोर के 4 डबल बायरल बंदूक, 12 बोर 4 सिंगल बायरल बंदूक, 315 बोर 3 रायफल, 30 बोर की एक राइफल, 12 बोर के 4 तमंचा, 315 बोर 3 तमंचा, 12 बोर एक अद्धी तमंचा, 32 बोर की एक रिवाल्वर, 111 राउंड 12 बोर, 17 राउंड 315 बोर, 8 राउंड 30 बोर, 5 खोखा कारतूस 12 बोर, 11 खोखा कारतूस 315 बोर, 3 चाकू और एक चापड़ बरामद किया. संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है. गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेजा जाएगा और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फरारी के दौरान अब्दुल कवी इन शरणदाताओं के यहां रहता था. हम लोगों को इसके पुख्ता प्रमाण मिले हैं. इनमें से ज्यादातर लोग उसका सहयोग करते थे. कुछ लोग आर्थिक मदद भी दिया करते थे.


WATCH: अतीक अहमद के गाड़ी की स्पीड इन जगहों पर की जा रही कम, क्या है इसकी वजह?