Uttar Pradesh News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) जैसा हादसा (Road accident) देखने को मिला. यहां एक साइकिल सवार छात्रा कोचिंग पढ़कर वापस अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. छात्र साइकिल सहित दो सौ मीटर दूर तक कार के नीचे आकर घसीटती गई. कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर कार भी खाई में पलट गई. हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं चालक को भी चोटें लगी हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस (Kaushambi Police) ने आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है.
घसीटती हुई चली गई 200 मीटर दूर
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवखरपुर निवासी कौशल्या देवी पुत्री भैयालाल कम्प्यूटर कोर्स करती हैं. वह प्रतिदिन अपनी साइकिल से मंझनपुर स्थित कंप्यूटर क्लास तक जाया करती हैं. 1 जनवरी को भी वह करीब 3 बजे कंप्यूटर क्लास करने के बाद वापस अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी. कार ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया. छात्रा साइकिल सहित कार के नीचे आकर लगभग 200 मीटर दूर घसीटती हुई चली गई. हादसे में छात्रा को गंभीर चोटें आईं हैं.
कार भी खाई में पलटी
थोड़ी दूर जाने के बाद कार भी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई और चालक भी घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. हादसे की खबर परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंचे परिजन घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे मंझनपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.
एक पैर और हाथ टूटा
घायल छात्रा की मां रन्नो देवी ने मंझनपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि, चालक कार को लापरवाही से चला रहा था. उसने छात्रा को टक्कर मारने के बाद कार नहीं रोकी, बल्कि साइकिल सहित उसकी बेटी को घसीटते हुए लगभग 200 मीटर दूर तक लेकर चला गया. इस दौरान उनकी बेटी चीखती चिल्लाती रही, लेकिन कार चालक को कोई फर्क नहीं पड़ा. कार में सवार सभी लोग नशे में धुत थे, जिसकी वजह से हादसा हुआ है. छात्रा का एक पैर और हाथ टूट गया है.
एएसपी ने क्या बताया
कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि, थाना मंझनपुर में एक कार से एक साइकिल सवार छात्रा का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें छात्रा को भी चोट आई है और कार सवार चालक को भी चोट लगी है. इसमें छात्रा का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति सामान्य है. कार चालक का भी इलाज चल रहा है. छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
UP: तलाकशुदा महिला को पूर्व शौहर से आजीवन गुजारा भत्ता पाने का अधिकार, हाईकोर्ट का अहम फैसला