Uttar Pradesh News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में एक बेरोजगार बेटे को डांटना पिता को महंगा पड़ गया. पिता की डांट से क्षुब्ध बेटे ने पुलिस (Kaushambi Police) को फोन कर घर बुला लिया. इसके बाद घर में रखे अवैध तमंचा (illegal Weapon) के साथ पिता को पकड़वा दिया. पुलिस तमंचा रखने के जुर्म में युवक के पिता को थाने लेकर गई. इसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को जेल भिजवा दिया. फिलहाल बेटे द्वारा पिता को जेल भिजवाने की चर्चा इलाके में जोरों पर है. आरोपी पिता ने अपने बेटे को पढ़ाई छोड़ने और काम धंधा न करने के लिए डांटा था. हालांकि पिता की गिरफ्तारी से डरकर बेटा घर छोड़कर भाग निकला है.


डांटा था पढ़ाई के लिए 
सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के खोपा निवासी अब्दुल खुद्दुस मेहनत मजदूरी करता है. परिवार में पांच बेटे और पत्नी हैं. अब्दुल खुद्दुस के दो बेटे मुंबई में रहकर काम करते हैं जबकि तीसरे नंबर का बेटा सराय अकिल के एक ऑटो गैरेज में काम करता है. चौथे और पांचवें नंबर के बेटे घर पर ही रहते हैं. अब्दुल खुद्दुस ने गुरुवार को चौथे नंबर के बेटे मोहम्मद आजम को डांटते हुए कहा कि घर में बेरोजगार बैठने से अच्छा है कि कोई काम धंधा करो. बीच में पढ़ाई छोड़कर आवारागर्दी करते हो. भविष्य में बहुत दिक्कत होगी. 


Lucknow Wall Collapse: लखनऊ के हजरतगंज में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत


लाकर सौंप दिया तमंचा
पिता की यह बात बेटे मोहम्मद आजम को नागवार गुजरी. वह घर से बाहर निकला और गुस्से में आकर सरायअकिल पुलिस को फोन कर बता दिया कि उसके पिता  घर में अवैध तमंचा रखे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटे मोहम्मद आजम ने खुद ही तमंचा लाकर पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने अब्दुल खुद्दुस को गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर सरायअकिल कोतवाली पहुंच गई. 


एसपी ने क्या बताया
पिता की गिरफ्तारी होने के बाद घरवालों के डर से मोहम्मद आजम फरार हो गया. पुलिस ने खुद उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सराय अकिल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 315 बोर अवैध तमंचे के साथ पकड़ा है. बाप और बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. उनके पास अवैध तमंचा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली है. उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.


Lucknow School Closed: लखनऊ में बारिश का कहर, स्कूल और ऑफिस किए गए बंद, दीवार गिरने से 9 की मौत