Uttar Pradesh News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में इंटर क्लास की एक दलित छात्रा ने दबंगों के आतंक से तंग आकर जान माल की सुरक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वायरल वीडियो (Viral Video) के माध्यम से उसने बताया कि वह अपने बुआ का इलाज कराने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में गांव के दबंग ने उसके ऊपर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे गाली दिया. पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है.
पुलिस (Kaushambi Police) ने दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने से नाराज दबंग अपने साथियों के साथ छात्रा के घर पहुंचा. उसने छात्रा और उसके परिजनों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. स्कूल जाने के दौरान यह दबंग छात्रा को देखकर छींटाकशी भी करता है, जिसके बाद छात्रा ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.
छात्रा ने थाने में की शिकायत
महेवा घाट थाना क्षेत्र के अंधावा गांव की एक इंटर क्लास की दलित छात्रा 3 दिसंबर को अपनी बुआ का इलाज कराने के लिए चौराहा जा रही थी. रास्ते में गांव के दबंग महेंद्र प्रताप सिंह ने उसके ऊपर बाइक चढ़ाने की कोशिश की. बाइक की टक्कर से छात्रा सड़क पर गिर गई. विरोध करने पर दबंग युवक ने उसे गाली दी. छात्रा ने महेवाघाट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की.
जान से मारने की धमकी
मुकदमा दर्ज होने के बाद दबंग महेंद्र परिवार के अकबर सिंह, राम मगन सिंह और तीन अन्य अज्ञात लोगों के साथ 13 दिसंबर की शाम को छात्रा के घर पहुंचा. उसने छात्रा और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दिया. छात्रा का आरोप है कि जब वह स्कूल पढ़ने के लिए जाती है तब रास्ते में दबंग उसे देखकर छींटाकशी करता है. दबंग के आतंक से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. छात्रा ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं छात्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है.
एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि, थाना महेवाघाट का एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में थाना महेवाघाट में 12 दिसंबर को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर गए थे और उस समय जो आरोप एप्लीकेशन में दिया गया था, उस पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
एएसपी ने आगे बताया कि, आज जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके संदर्भ में लड़की का बयान लेने के लिए तत्काल थाना प्रभारी को भेजा गया है. उनके साथ महिला कॉन्स्टेबल भी जा रही हैं और उस बयान के आधार पर जो धाराएं बनेंगी उसके आधार पर मुकदमे को परिवर्तित कर दिया जाएगा. अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं. जो अन्य आरोप लगाए गए हैं उसके संदर्भ में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर को एक अलग से जांच दी जा रही है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: रामपुर में हार के बाद पहली बार छलका आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का दर्द, जानिए क्या कहा?