Kaushambi News: युवक मांगते रहे रहम की भीख, लेकिन ग्रामीणों का दिल न पिघला, चोर समझकर बेरहमी से पीटा
Kaushambi Police: मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से दोनों लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस चौकी लेकर चली गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
![Kaushambi News: युवक मांगते रहे रहम की भीख, लेकिन ग्रामीणों का दिल न पिघला, चोर समझकर बेरहमी से पीटा Kaushambi Villagers brutally Beaten Youths thinking them thieves Police Investigating ANN Kaushambi News: युवक मांगते रहे रहम की भीख, लेकिन ग्रामीणों का दिल न पिघला, चोर समझकर बेरहमी से पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/93d8646a06f8977ff823c85faad051ff1679306722406448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया. दरअसल, रविवार रात में दो युवकों को बदमाश समझकर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसके बाद एक युवक को पेड़ में तो दूसरे को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों बदमाश चोरी की नियत से गांव में घुसे थे और दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. पुलिसकर्मियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से दोनों लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस चौकी लेकर चली गई. दोनों युवकों को बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर टेगाई गांव में सत्संग का आयोजन किया गया था. सत्संग में जिले के अलावा गैर जनपद के भी तमाम भक्त आए थे. जब सत्संग समाप्त हुआ तो ज्यादातर लोग अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन बहुत से लोग साधन के अभाव में अपने घर को नहीं जा सके थे. अयोध्या के भी कुछ भक्त वाहन न मिलने के चलते सत्संग स्थल पर ही रुक गए थे, जिनमें से दो व्यक्ति रात को गोविंदपुर गोरियों का मजरा महुआरी गांव पहुंच गए थे.
गांव पहुंचने के बाद उन लोगों ने ग्रामीणों के घरों का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने बदमाश समझकर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर तमाम ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. इसके बाद एक व्यक्ति को पेड़ में बांधकर तो दूसरे को बिजली पोल में बांध दिया गया. आरोप है कि उन लोगों की लाठी-डंडों और थप्पड़ों से पिटाई शुरू कर दी. दोनों व्यक्ति ग्रामीणों से रहम की भीख मांगते रहे लेकिन ग्रामीणों को उन पर तरस नहीं आई. किसी ने घटना की जानकारी यूपी पुलिस को दी.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मौके पर चौकी इंचार्ज चंदन सिंह फोर्स के साथ पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर चौकी लेकर चले गए जहां पर पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों व्यक्ति अयोध्या के रहने वाले हैं. रात में वह रास्ता भटक गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों से मदद के लिए दरवाजा खुलवा रहे थे.
ग्रामीणों ने चोर समझकर उनकी पिटाई की है. फिलहाल दोनों व्यक्तियों के साथियों को मौके पर बुलाया गया और उन्हें सुपुर्दगी में दे दिया गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)