Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर तालिबानी सजा दी है. ये युवक रात को चोरी के इरादे से घर में घुसा और जब भागने की कोशिश कर रहा था, तभी घरवालों की नींद खुल गई और उन्होंने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांध दिया और खूब पिटाई की. चोर सुबह तक पेड़ से बंधा रहा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने युवक की रस्सी खुलवाई और उसे साथ ले गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


दरअसल सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय गांव में रहने वाला सीताराम खेती किसानी करता है. रोजाना की तरह रविवार की रात भी खाना खाकर उनका पूरा परिवार सोने चला गया. परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर सो रहे थे. आधी रात को एक चोर घर में घुस गया. घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ने के बाद उसमें रखे सोने चांदी के जेवर एवं 10 हजार से अधिक नकदी पार कर दिया. परिजनों ने करीब 20 हजार की नगदी भी चोरी का आरोप लगाया है.


पेड़ से बांध कर चोर की पिटाई 


चोरी के बाद जब चोर वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी घरवालों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाते हुए चोर को दबोच लिया. शोर सुन ग्रामीणों की भी नींद खुल गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. उन लोगों ने चोर को पकड़ कर उसे एक पेड़ में बांध दिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की. रात भर चोर पेड़ से ही बंधा रहा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण उसे बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


पुलिस के मुताबिक अभी तक चोर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना सैनी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है, एक लड़के को बांधा गया है. इसकी जांच कराई गई तो पता चला है कि चोरी के आरोप में इसको को पकड़ा है. उसे थाने पर लाया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सच्चाई सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- BJP पर भड़कीं मायावती, महिला पहलवानों का किया समर्थन, कहा- 'बेटियों को न्याय दिलाने के लिए...'