Kaushambi News: दहेज उत्पीड़न मामले में पति को जमानत मिली तो पत्नी को आया गुस्सा, कोर्ट परिसर में ही कर दी धुनाई
Kaushambi News: पत्नी का कहना है कि वो पति को जेल भिजवाना चाहती थी, लेकिन उसे अदालत से जमानत मिल गई, जिससे वो बेहद नाराज है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
![Kaushambi News: दहेज उत्पीड़न मामले में पति को जमानत मिली तो पत्नी को आया गुस्सा, कोर्ट परिसर में ही कर दी धुनाई Kaushambi wife thrashed husband after getting bail in dowry harassment case ann Kaushambi News: दहेज उत्पीड़न मामले में पति को जमानत मिली तो पत्नी को आया गुस्सा, कोर्ट परिसर में ही कर दी धुनाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/7e0c698c4b18ebee6644ec86f43cb88c1679389680463275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में अदालत से पति को जमानत मिलने से पत्नी इतनी बुरी तरह भड़क गई कि कोर्ट परिसर में ही उसने पति की पिटाई कर डाली. युवक के परिजनों ने बीच-बचाव किया तो पत्नी ने मायके वालों के साथ उनकी भी पिटाई कर दी. जिसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा, वहीं मारपीट देख अधिवक्ताओं ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
पत्नी का कहना है कि वो पति को जेल भिजवाना चाहती थी, लेकिन उसे अदालत से जमानत मिल गई, जिससे वो बेहद नाराज है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. तभी किसी ने इस झगड़े का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
महिला ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
दरअसल, कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी निवासी मकसूद अहमद ने अपनी बेटी सबिया की शादी एक फरवरी 2021 को प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के सोनू के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. आरोप है कि सोनू दहेज में सोने की चेन और चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहा था. 14 जनवरी को ससुराल वालों ने साबिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने कोखराज थाने में दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद सोमवार को कौशांबी जिला अदालत में उसकी पेशी हुई.
कोर्ट में जमानत मिलने से हुई नाराज
कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सोनू को जमानत दे दी. जिससे सबिया बेहद नाराज हुई. आरोप है कि कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही उसने सोनू को गाली गलौज देते हुए पीटना शुरू कर दिया. मारपीट देख सोनू के परिजनों ने बीच-बचाव किया तो सबिया ने मायके वालों के साथ मिलकर उनकी भी पिटाई शुरू कर दी. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कचहरी का बताया जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है. अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'मुझे जूते पॉलिश करने का काम मिलता तो सबसे बढ़िया करता', ब्रजेश पाठक ने क्यों दिया ये बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)