Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति के शव को घर के आंगन में ही दफना दिया. महिला का कहना है कि उसके पति ने मौत से पहले उससे वादा लिया था कि वो उसे घर की चार दीवारी के भीतर ही दफन करेगी. महिला के पति ने आठ मार्च को घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान (Suicide) दे दी थी. 


ये मामला कौशांबी के मंझनपुर प्रखंड का है जहां 35 साल के करण ने 8 मार्च को परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद उसकी पत्नी पूजा ने अपने पति के शव को घर के आंगन में ही दफन कर दिया. पूजा का कहना है कि उसके पति ने मौत से पहले उससे वादा लिया था कि वो उसे घर की चारदीवारी में ही दफन करेगी. वहीं पड़ोसियों ने इस बात पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि अगर इसी तरह सब लोग करने लगे तो एक दिन गांव कब्रिस्तान बन जाएगा.


घर के आंगन में दफन किया पति का शव


मृतक करण से पूजा की शादी 10 साल पहले हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. जिनमें से एक की उम्र चार साल और दूसरे की उम्र तीन साल है. करण के बड़े भाई शिवचरण ने भी पांच साल पहले दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी, जहां वो काम करता था. पुलिस का कहना है कि मृतक करण ने फांसी लगाकर जान दी है. पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया. आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. 


दो दिन पहले ही पूजा ने घर की चारदीवारी के अंदर कब्र खोदी और पति की इच्छानुसार उसे दफना दिया. पुलिस का कहना कि है कि घर के आंगन में मृतक की कब्र बनाए जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं एक स्थानीय निवासी ने कहा कि ये प्रथा गलत है, अगर सभी ने इसका पालन किया, तो यह गांव एक दिन कब्रिस्तान में बदल जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP में वायरस H3N2 के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, आप भी रखे इन बातों का ख्याल