UP Crime News: यूपी के कौशांबी में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. महिला ने तांत्रिक के दरवाजे पर जहर खाकर जान दे दी. आरोप है कि झाड़ फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा कर ढोंगी तांत्रिक ने महिला के साथ अवैध संबंध बनाए. इस दौरान तांत्रिक की बुरी नजर महिला की बेटी पर पड़ गई. ढोंगी तांत्रिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. बेटी को ले जाने के बाद बंधक बनाकर रेप की घटना को अंजाम दिया. महिला ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पिपरी थाने में तहरीर दी.
मां के साथ संबंध बनाने के बाद बेटी को भी बनाया बंधक
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. 4 दिन पहले महिला आरोपी के घर पहुंची और डेरा जमा कर बैठ गई. आज तांत्रिक के परिजन डेरा जमाए बैठी महिला को भगाने लगे. किसी तरह मोबाइल पर तांत्रिक से महिला की बात हुई. महिला ने बेटी को रिहा करने की बात कही. आरोपी से हुए विवाद के बाद महिला ने जहर खाकर जान दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
प्रयागराज के एक गांव निवासी 38 वर्षीय शख्स की तबियत खराब चल रही थी. काफी इलाज के बावजूद बीमारी ठीक नहीं हुई. तबीयत में सुधार नहीं होने पर किसी रिश्तेदार ने पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी गांव निवासी राजू पासी की जानकारी दी. बताया गया कि राजू पासी झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करता है. पति को लेकर 35 वर्षीय पत्नी और बेटी निजामपुर पुरैनी गांव तांत्रिक राजू के घर पहुंच गए. राजू ने झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा किया.
तांत्रिक ने पति की बमारी ठीक करने का किया था दावा
तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने के नाम पर परिजनों को कई दिन अपने घर में रखा. इस दौरान तांत्रिक के अवैध संबंध की फरमाइश को महिला ने ठुकरा दिया. जवाब में तांत्रिक ने बीमार पति को ठीक नहीं करने की बात कही. मजबूरी में महिला को तांत्रिक के साथ अवैध संबंध बनाना पड़ा. आरोपी तांत्रिक धमकी देकर कई दिनों तक लगातार अवैध संबंध बनाता रहा. इस दौरान ढोंगी तांत्रिक की बुरी नियत महिला की नाबालिग बेटी पर भी पड़ गई.
17 जून को 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. किसी दूसरी जगह बंधक बनाकर तांत्रिक बच्ची के साथ रेप की घटना की अंजाम देता रहा. तांत्रिक परिजनों से भी बच्ची को मिलने नहीं देता था. आरोपी तांत्रिक ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. परिजनों का तांत्रिक से संपर्क नहीं हो पा रहा था. महिला ने इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगाई. 19 जून को पुलिस ने आरोपी तांत्रिक राजू समेत तीन भाई विजय, अमर और सुरेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू कर दी.
महिला रविवार की शाम 4 बजे आरोपी तांत्रिक के घर पहुंची और बेटी को वापस ले जाने के लिए कहने लगी. परिजन महिला के साथ गाली गलौज करने लगे. किसी तरह महिला का आरोपी तांत्रिक से संपर्क हुआ. तांत्रिक ने भी महिला को गाली गलौज करते हुए धमकी दी. नाराज महिला ने तांत्रिक के दरवाजे पर जहर खा लिया. तांत्रिक के परिजनों ने घरवालों को फोन कर महिला की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. परिजन तांत्रिक के घर से महिला को अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पिपरी क्षेत्र में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी है. तफ्तीश के दौरान पता चला है कि महिला का पति बीमार रहता था. बीमारी के दौरान झाड़-फूंक करनेवाले राजू पासी नामक व्यक्ति से महिला का संपर्क हुआ.
झाड़-फूंक के दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए. महिला के साथ बेटी भी रहने लगी. इसी दौरान बेटी से भी राजू का प्रेम संबंध हो गया. 17 जून को तांत्रिक बेटी को लेकर भाग गया. मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी थी. आज पता चला कि पिछले 4 दिनों से महिला ने राजू पासी के घर डेरा जमा दिया था. घरवालों के विरोध करने पर महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.