UP Crime News: कौशांबी में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से विवाहिता का शव बरामद कर लिया है. पति से विवाद के बाद महिला ने कुएं में कूद कर जान दे दी थी. महिला का शव रात भर कुएं में पड़ा रहा. ग्रामीणों को सुबह घटना की जानकारी हुई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से महिल का शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विवाहिता के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चित्रकूट जनपद के चकौर गांव की रहनेवाली 20 वर्षीय नीता देवी का विवाह हुए दो साल हुआ था. पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरबसरावां निवासी कमल किशोर से महिला की शादी हुई थी.
पति से विवाद के बाद पत्नी ने कुएं में कूदकर दी जान
शादी के चंद दिनों बाद दंपति में विवाद होने लगे थे. रविवार की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. पत्नी ने नाराज होकर गांव के बाहर कुएं में छलांग लगा दी. विवाहिता के कुएं में डूबने से परिजन बेखबर थे. सुबह ग्रामीणों के कुएं की तरफ जाने पर मामले की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने पश्चिमसरीरा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पश्चिमशरीरा पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मशक्कत के बाद नीता का शव कुएं से बाहर निकाला.
मशक्कत के बाद पुलिस को मिला विवाहिता का शव
मौत की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के मायके वालों ने पति पर हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया. पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र में कल पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. पत्नी घर से सौ मीटर दूर जाकर कुएं में कूद गई थी. महिला का कुएं से शव मिल गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मायके वालों को बुलाया गया है. मायके वालों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई होगी. दंपति में झगड़े की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. हो सकता है कि दोनों के बीच विवाद शराब की वजह से हुआ हो.