Kaushambi Murder News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के एक युवक की पड़ोसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. युवक कई सालों से अपने बड़े भाई की ससुराल में रहता था. शुक्रवार शाम को वो गांव के दो लोगों के साथ बाहर गया था. इसी दौरान जागेश्वर नाम के शख्स से उसकी बहस हो गई, ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि जागेश्वर ने उसे चाकू घोंप दिया और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद सुबह खेत गए ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी जहां वो अचेत हालत में पड़ा हुआ था. मरने से पहले दिए बयान में उसने आरोपी का नाम बता दिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


चाकू घोंपकर युवक की हत्या


खबर के मुताबिक फर्रुखाबाद जनपद का रहने वाला जितेंद्र कुमार रैदास अपने बड़े भाई की ससुराल सैनी कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज में कई सालों से रहता था. यहीं पर वो मेहनत मजदूरी करता था. शुक्रवार शाम को उसे पड़ोस में रहने वाला जागेश्वर बुलाकर ले कर गया था, जिसके बाद से जितेंद्र रात को वापस घर नहीं आया. सुबह जब ग्रामीण खदेरी नदी की तरफ गए तो जितेंद्र को अचेत अवस्था में पड़ा देखा. उसके पेट में चाकू घोंपा गया था. जिससे काफी खून बह रहा था. इसके बाद परिवार के लोगों को खबर दी गई और उसे फौरन इलाज के लिए सिराथू सीएससी ले जाया गया. 


Uttarakhand Politics: पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया 3 लाख रुपये के इनाम का एलान, जानिए-क्या है इसकी वजह


मरने से पहले बताया आरोपी का नाम


घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई, जहां जितेन्द्र ने अपना बयान नोट कराया और आरोपी जागेन्द्र का नाम बता दिया. जितेन्द्र की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी जागेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 


आरोपी को गिरफ्तार किया गया
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई. मृतक बाहर से आकर यहा रहता था. मृत्यु से पहले युवक का बयान दर्ज किया करवाया है, जिसमें उसने आरोपी का नाम भी बता दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Kanpur Violence: हिंसा को लेकर योगी सरकार पर भड़का विपक्ष, जानें- अखिलेश यादव और मायावती ने क्या दी प्रतिक्रिया