Kaushambi: हार्ट अटैक से हुई थी प्रयागराज हत्याकांड के शूटर के भाई की मौत, शरीर पर नहीं चोट के निशान
Prayagraj Shootout: प्रयागराज शूटआउट मामले में शामिल रहे एक शूटर के भाई का कौशांबी में शव मिला था. उसकी 10 दिन पहले ही मौत हो गई थी और शव भी क्षत-विक्षत हालत में मिली थी.
![Kaushambi: हार्ट अटैक से हुई थी प्रयागराज हत्याकांड के शूटर के भाई की मौत, शरीर पर नहीं चोट के निशान kaushmabi umesh pal murder accused brother died of heart attack no nury found in body ann Kaushambi: हार्ट अटैक से हुई थी प्रयागराज हत्याकांड के शूटर के भाई की मौत, शरीर पर नहीं चोट के निशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/6c9b2ead84c96526144ea166a035335f1678546203925487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के फरार शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव बरामद किया गया था. अब उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज क्षेत्र में एक डेड बॉडी मिली थी. डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. मौत की वजह हार्ट अटैक आई है. शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. मौत की वजह सामने आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. मृतक जाकिर 27 फरवरी से लापता था. वह बहन के घर से वापस अपने घर प्रयागराज (Prayagraj) के मरियाडीह गांव जा रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका था. उसकी लाश सड़ चुकी थी. लाश को चील कौवे और जंगली जानवर नोच कर खा रहे थे.
जाकिर की बहन ने शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की थी. जाकिर वर्ष 2014 में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था. जाकिर लगभग पांच महीने पहले जेल से छूट कर वापस आया था. भाई की मौत से बहन गुड़िया के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. बहन के ससुराल वाले मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव निवासी साबिर माफिया अतीक अहमद का शूटर है. हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के बाद वह सुर्खियों में आ गया है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया है.
पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था जाकिर
घर में साबिर का बड़ा भाई जाकिर (50) भी था. वह भी अपनी पत्नी नूरी की हत्या के मामले में वर्ष 2014 में जेल गया था. जाकिर लगभग पांच महीने पहले जेल से छूटकर वापस आया था. 21 फरवरी को वह अपनी बहन के घर कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव आया था. 27 फरवरी को वह बहन से अपने घर जाने के लिए कहकर निकला था. लेकिन अपने घर नहीं पहुंच पाया था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. बहन गुड़िया देवी के अनुसार जेल से छूटने के बाद जाकिर मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता था. इसके अलावा उसे ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी भी थी.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)