UP Kawad Yatra 2024 News: इस बार के सावन मेला और उसमें होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे गंभीर हैं. इसलिए यूपी का प्रशासनिक और सुरक्षा तंत्र दोनों हरकत में है. बैठकों के दौर के बीच यह तय हुआ है कि जहां कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक तंत्र व्यवस्था पर नजर रखेगा तो वहीं सुरक्षा के लिए एटीएस और एसटीएफ के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम में भी तैनात रहेंगी.


सावन मेले और कावड़ यात्रा के दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. अयोध्या में इस दौरान ड्रोन से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां संबंधित सारे विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत आवश्यक कदम उठाए जा सकें. आसमान से ड्रोन लाइव फुटेज उपलब्ध कराएंगे. सीसीटीवी कैमरे हर आने जाने वाले पर निगाह रखेंगे.


सुरक्षा का रखा जाएगा खास ख्याल 


सरयू में स्नान करते समय दुर्घटना से बचाने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ तैनात रहेगी. स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख मंदिरों और स्नान घाटों के साथ प्रत्येक संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े जवान मुस्तैद दिखाई देंगे.  


''मेडिकल की सुविधा भी रहेगी'' 


डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि शासन की तरफ से यही प्रयास होगा कि जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनको हम बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए, जिससे उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौकस रहे. इसके निर्देश दिए गए हैं. पर्याप्त पुलिस बल प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त जो कावड़ शिविर लगेंगे या जो रास्ते जिस रास्ते से श्रद्धालु आएंगे उनके रहने इत्यादि की जगह पर सुरक्षा व्यवस्था कराई जाएगी. अयोध्या में विशेष व्यवस्थाएं घाटों पर भी रहेगी. यहां के प्रमुख मंदिरों में भी रहेगी जहां पर ज्यादा भीड़ रहती है. वहां मेडिकल की भी सुविधा रहेगी.


डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हम लोग अधिक से अधिक तकनीक का इस्तेमाल करेंगे जैसे की सीसीटीवी कवरेज कराएंगे, ड्रोन से निगाह रखेंगे, हम लोग ऐसे ड्रोन भी लेने के बारे में सोच रहे हैं ताकि इस बार ड्रोन के जरिए हम लाइव लीडस जो है अपने कंट्रोल रूम में ले और वहां पर सभी विभाग के लोग रहेंगे, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल हम चीजों को मुहैया कराए. हम पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रत्येक जगह से रिजर्व रूप में रखेंगे हमारे अन्य जो विभाग जैसे एटीएस है एसटीएफ है इनके लोग भी आज मौजूद थे.


बैठक में दिए गए ये खास निर्देश


डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सावन झूला मेला और कावड़ यात्रा को लेकर अयोध्या बस्ती और देवीपाटन मंडल के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में जो निर्देश दिए गए उसमें प्रमुख रूप से मार्ग में गड्ढे न होने कावड़ यात्रियों और दर्शनार्थियों के कैंप हाईवे और एक्सप्रेस वे से उचित दूरी पर होने सफाई व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 सहायता केंद्र बनाने, समुचित दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ चिकित्सा कैंप लगाने के निर्देश शामिल है.


ये भी पढ़ें: बारिश की मार से किसान परेशान, रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से डूब गए खेत-खलिहान, सब्जियों की फसल नष्ट