कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं, CM योगी बोले- हेलीकॉप्टर से हो कावड़ियों की सुरक्षा निगरानी
कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि यात्रा में पहले की तरह डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों ने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा को सफल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी कुंभ मेले से सीख लें।
लखनऊ, एबीपी गंगा। कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, लेकिन डीजे पर सिर्फ भजन बजेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जिले और मंडल के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को लेकर कई सारे दिशा-निर्देश जारी किए। जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान प्रतिबंधित श्रेणी का कोई जानवर ना कटने पाए। साथ ही, उन्होंने ये भी हिदायत दी कि कांवड़ की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारी कुंभ से सीख लें। साथ ही, उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते शिवालयों की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए और हर शिवालय पर सुरक्षा के साथ जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
'डीजे-माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा में पहले की तरह डीजे और माइक पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। स्थानीय अधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगे कि इनसे सिर्फ भजन ही बजे, फिल्मी और अश्लील गाने न बजने पाए। इसके साथ ही, डीजे की आवाज इतनी ही रहे जितनी कर्ण प्रिय लगे। कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं, इनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है। जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपके कार्रवाई का दायरा अराजकता फैलाने वालों तक नहीं, बल्कि उनको संरक्षण देने वालों तक होना चाहिए। अगर आप जड़ तक पहुंचेंगे, तो समस्या का समाधान हो जाएगा।
'कुंभ मेले से सीख लें अधिकारी'
लोकभवन में बुधवार को सावन में शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले और मंडल के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारी कुंभ से सीख लें। अगर इतना बड़ा आयोजन इतनी सफलता से हो सकता है, तो कांवड़ यात्रा भी। इसके बाद से ही छठ तक त्योहारों का एक लंबा सिलसिला चलने वाला है। कांवड़ यात्रा का बेहतर संदेश सभी पर्वों एवं त्योहारों तक जाएगा। शासन और प्रशासन की लोगों में अच्छी छवि बनेगी।
'प्रमुख शिवालयों की साफ-सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित कराएं'
मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिया कि सभी जिलाधिकारी प्रमुख शिवालयों की साफ-सफाई के साथ जरूरत के अनुसार वहां बिजली, पानी, सुरक्षा खासकर महिलाओं की और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करा लें। जरूरत हो तो स्थानीय स्तर पर स्वंयसेवी संगठनों की भी मदद लें। आप लोगों को जितना जोड़ेंगे, सफलता की संभावना उतनी ही अच्छी होगी।
'हेलीकॉप्टर से हो कावड़ियों की सुरक्षा की निगरानी'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से करने के साथ ही, उन पर पुष्प वर्षा भी का जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करा लें कि शिवालयों के पास मांस-मंदिरा की दुकान नहीं होनी चाहिए। प्लास्टिक, थर्माकोल का प्रयोग नहीं होना चाहिए। मौके पर डस्टबिन रखवाया जाए। जिन जगहों से कांवड़ यात्री जाने वाली हैं, वहां पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
'प्रतिबंधित श्रेणी का कोई जानवर नहीं कटने पाए'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बकरीद पड़ने के कारण इसकी संवेदनशीलता बढ़ जाती है। लिहाजा यह सुनिश्चित कराएं की कहीं पर अलग से कोई परंपरा नहीं शुरू होगी। प्रतिबंधित श्रेणी का कोई जानवर नहीं कटने पाएगा। सार्वजनिक क्षेत्रों पर भी जानवर नहीं काटे जाएंगे। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीव कैमरा लगवाएं, जर्जर तार और पोलों को ठीक कर लें।