Ghaziabad News: नगर निगम गाजियाबाद ने हिंडन नदी के पास बने साई बाबा मंदिर के पास वकी सुविधा के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने विशाल टेंट लगाया है. जिसका उद्घाटन गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने किया था. हरिद्वार ऋषिकेश से जल लेकर कावड़िया गाजियाबाद पहुंच चुके हैं और उनकी संख्या भी बढ़ने लगी है. उन्हें एक विशाल शिविर में रुकने की व्यवस्था की गई थी लेकिन बिजली विभाग के जेई ने इस शिविर की लाइट काट दी. ऐसा बताया गया कि नगर निगम प्रशासन ने बिजली विभाग से अनुमति नहीं ली थी.
दोनों विभाग के एक मंत्री फिर भी हुआ टकराव
इस दोनों विभागों के मंत्री अरविंद शर्मा हैं फिर भी इन दोनों विभागों में इस तरह का टकराव देखा गया. इसके पीछे कारण माना जा रहा है कुछ दिन पहले नगर निगम गाजियाबाद नवयुग मार्केट में नाली के ऊपर अतिक्रमण करके अपना दफ्तर बना रहा था. एनजीटी के साफ निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना किया जाए. जिसके बाद नगर निगम गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने इस अतिक्रमण को गिराने का आदेश दिया था और कार्रवाई हुई थी. उसी कार्रवाई के बदले में बिजली विभाग ने खुन्नस में आकर नगर निगम के शिविर की बिजली काट दी. जिस तरह से गाजियाबाद नगर निगम की सुविधा के लिए प्रबंध कर रहा है लेकिन वहीं गाजियाबाद के बिजली विभाग का रवैया बिल्कुल अलग है. माना जा रहा है बिजली विभाग के अतिक्रमण को गिराए जाने से बिजली विभाग दुश्मनी निकाल रहा है.
चीफ इंजीनियर जवाब देने से इंकार किया
इस मामले में जब बिजली विभाग के मुख्य चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. फिलहाल मामले को बढ़ता देख देर रात नगर निगम के शिविर की बिजली जोड़ दी गई. गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया था. नगर निगम प्रशासन ने बिजली विभाग से बात करके इसकी व्यवस्था करा ली. बिजली विभाग बिजली काटने का कारण नहीं बताया लेकिन अब बिजली की व्यवस्था हो चुकी है. वहीं दो विभागों के मंत्री एक हैं फिर भी विभागों में तालमेल नजर नहीं आया. फिलहाल बिजली अब जुड़ चुकी है, लेकिन बिजली काटने का कारण बिजली विभाग ने नहीं बताया.