Kawad Yatra 2024: कांवड़ यात्रा पर अफसरों ने बनाया खास प्लान, 6 जुलाई को मेरठ आएंगे डीजीपी और मुख्य सचिव
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी करनी शुरु कर दी है. मेरठ में एडीजी जोन डी के ठाकुर की अध्यक्षता में अफसरों के साथ बैठक की गई. वहीं 6 जुलाई को डीजीपी और मुख्य सचिव गृह मेरठ आएंगे.
Kawad Yatra 2024: 22 जुलाई से देश की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. इस कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चार राज्यों के अफसरों ने मेरठ में मंथन किया. सभी ने अपने अपने प्लान साझा किए और फिर पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया. इसी प्लान के हिसाब से पूरी कांवड़ यात्रा संपन्न कराई जाएगी. कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसरों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस लाइन में एडीजी मेरठ जोन डी के ठाकुर ने चार राज्यों के अफसरों के साथ पूरा प्लान फाइनल किया. इसके तहत 22 जुलाई से रूट डायवर्ट किया जा सकता है. भारी वाहनों, हल्के वाहनों, दोपहिया वाहनों के लिए वक्त और रास्ता बदला जाएगा. जैसे ही कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी वैसे ही रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. पूरा प्लान बना लिया गया है और जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा.
अफसरों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
मेरठ में एडीजी मेरठ जोन डी के ठाकुर की अध्यक्षता में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. बैठक में आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा, एसएसपी मेरठ विपिन टाडा के साथ मेरठ, बागपत, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर, संभल, मुरादाबाद के यातायात अफसर शामिल हुए. सभी को एक दूसरे से समन्वय स्थापित करने और कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के हिसाब से रूट डायवर्जन प्लान लागू करने के निर्देश दिए गए. इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात और पुलिस उपाधीक्षक यातायात शामिल हुए थे.
सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा कांवड़ मार्ग
एडीजी मेरठ जोन डी के ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस समन्वय गोष्ठी में निर्देश दिए गए कि कांवड़ मार्ग पर जहां संभव हो वहां सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए. 24 घंटे बिजली की व्यवस्था हो, साफ सफाई के बेहतर इंतजाम हों और कांवड़ मार्ग पर लगने वाले कांवड़ सेवा शिविर संचालकों से भी बेहतर तालमेल बैठाया जाए. कांवड़ यात्रा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
6 जुलाई को मेरठ आएंगे डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह
हरिद्वार से होते हुए कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ में प्रवेश करती है. यहां से कांवड़िए कई अन्य स्थानों के लिए चले जाते हैं. मेरठ के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा के अफसरों के साथ क्या क्या तैयारी हैं इसका जायजा लेने छह जुलाई को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार मेरठ आएंगे और चार राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बना, जल्द होगा लागू
कांवड़ यात्रा की महत्वपूर्ण बैठक के बाद एडीजी मेरठ जोन डी के ठाकुर ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि पूरा प्लान फाइनल कर लिया गया है. हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान के साथ साथ बरेली जोन, आगरा जोन, मुरादाबाद जोन और मेरठ जोन के अफसरों के साथ छह जुलाई को मुख्य सचिव और डीजीपी बैठक लेंगे. कांवड़ यात्रा को हर साल की तरह इस साल भी सकुशल कराना हमारी प्राथमिकता है और हम इसके लिए पूरी ताकत लगा देंगे.
ये भी पढ़ें: Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे पर आज बड़े खुलासे के आसार, पता चल जाएगा किसकी थी गलती?