Kaun Banega Crorepati में इस बार उठेगा मर्दों की मर्दानगी पर सवाल
टीवी का पॉपुलर शो ' Kaun Banega Crorepati'के कर्मवीर स्पेशल शो में इस बार समाज सेविका सुनीता कृष्णन आ रही हैं। यहां आकर सुनीता ने शो के होस्ट और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के सामने अपनी जिन्दगी और समाज के बारे में कई खुलासे किए।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो 'Kaun Banega Crorepati' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो की टी आरपी भी टॉप पर हैं। जिसकी वजह इस शो में पूछे जाने वाले सवाल तो हैं ही, इसके साथ ही हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट भी हैं। अब इस बार 'KBC Karmveer Special Show' में समाज सेविका सुनीता कृष्णन ने 'KBC' में हिस्सा लिया जो, औरतों और बच्चियों को यौन तस्करी से आजादी दिलाने का काम करती हैं। 'KBC' के मंच पर आकर सुनीता ने भारतीय पुरुषों पर कई सवाल उठाए, साथ ही शो में उन्होंने अपने दिल दहला देने वाले संघर्ष की कहानी अमिताभ बच्चन के साथ शेयर की।
सुनीता कृष्णन ने शो में आकर बताया कि कैसे वेश्यालयों में औरतों का नाम कई बार बदला जाता है जिससे उनकी आइडेंटी पूरी तरह से बदल जाती है, जिसकी वजह से उन्हें ढूंढने में काफी दिक्कतें आती हैं। साथ ही सुनीता न कहा कि, 'मुझे बहुत बार लोगों ने ये बोला कि जब तक इंसान है, तब तक समाज में ये सब तो चलता ही रहेगा, क्योंकि ये इंसानी जरुरत है और तभी से मैंने भी ठान लिया कि जब तक जान है तब तक मैं उन लड़कियों और औरतों के लिए लड़ती रहूंगी जिन्हें इस भयानक मंजर में अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ेंः
Salman Khan के Bodyguard शेरा ने मिलाया 'शिवसेना' से हाथ, देखें तस्वीरेंशो में आकर सुनीता ने भारतीय मर्दों की सोच पर भी कई सवाल उठाए, क्योंकि उनका मानना है कि, मर्दों की सोच अगर अच्छी हो तो, वेश्यावृति जैसे घिनौने अपराध नहीं होंगे।
'Kaun Banega Crorepati' में आकर सुनीता कृष्णन आप बीती बताई, उन्होंने बताया कि जब वह महज 15 साल की थीं तो साथ 8 लोगों ने उनका बालात्कार किया था। इसके बाद उनके पास सिर्फ दो ही रास्ते थे या तो वो हालातों पर रोती रहती या फिर उस परिस्थिति का डटकर सामना करतीं। सुनीता ने अपने साथ होने वाले इस अपराध के बाद ये फैसला लिया कि वो वेश्यावृति में फंसी हुई महिलाओं और बच्चियों को बचाएंगी।
यह भी पढ़ेंः
Janhvi Kapoor ने खरीदी नई Mercedes Car, कीमत जानकर हो जाओगे हैरान