(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
7 करोड़ का वो जैकपॉट सवाल, जिससे चूके सनोज राज; एक करोड़ जीतकर KBC 11 में रचा इतिहास
7 करोड़ का वो जैकपॉट सवाल जिससे चूके सनोज राज। एक करोड़ जीतकर KBC 11 में रचा इतिहास । आखिर 7 करोड़ रुपये का पढ़ें वो सवाल, जिसका जवाब नहीं दे पाए सनोज।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बिहार के सनोज राज ने कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में (KBC-11) इतिहास रच दिया है। वो 11वें सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं। आईएएस बनने का सपना देख रहे 25 वर्षीय सनोज राज ने शुक्रवार को 15 सवालों को सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। हालांकि, महज एक सवाल को चूक जाने से वो 7 करोड़ रुपये अपने नाम नहीं कर सकें। केसीबी-11 का आखिर वो कौन से सवाल है, जिस वजह से सनोज 7 करोड़ नहीं जीत पाए, ये हर कोई जनना चाहता है।
सवाल का जवाब मालूम था, फिर भी की लाइफलाइन इस्तेमाल क्योंकि...
केबीसी-11 के शुक्रवार के एपिसोड में हॉट सीट पर सनोज बैठे थे और सामने थे शो के होस्ट व मेगास्टार अमितभा बच्चन। बिग-बी ने जब उनसे एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा, तो उसका जवाब सनोज जानते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने लाइफलाइन इस्तेमाल की। जब उनसे शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने ये पूछा का आखिर एक करोड़ के सवाल का जवाब जानने के बावजूद उन्होंने लाइफलाइन क्यों ली। तो उन्होंने कहा कि शो के नियमों के अनुसार इस लाइफनाइन का इस्तेमाल 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए नहीं किया जा सकता, ऐसे में लाइफलाइन बर्बाद करने की बजाय इसका इस्तेमाल कर लिया।
ये है वो 7 करोड़ का सवाल, जिसका जवाब नहीं दे पाए सनोज
सबसे पहले हम उस सवाल का आपको बताते हैं, जिसका सही जवाब देकर सनोज ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता। ये सवाल था- भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता, देश के किसी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसका जवाब देने के लिए उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन 'आस्क दि एक्सपर्ट' का इस्तेमाल किया। उन्होंने लाइफलाइन इस्तेमाल करने से पहले ही कह दिया था कि इसका सही जवाब रंजन गोगोई है।
एक करोड़ की धनराशि जीतकर छोड़ा शो
इस सवाल के बाद आती है 16वें यानी 7 करोड़ रुपये के सवाल की। हालांकि, करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का वो सही जवाब नहीं दे पाए। ये सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ था। सवाल था- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100वां शतक पूरा किया था? कंप्यूटर स्क्रीन पर चार ऑप्शन दिए गए- बका जिलानी, सी रंगचारी, गोगुमल किशन चंद और कंवर राय सिंह। सनोज इसका जवाब नहीं जानते थे। ऐसे में उन्होंने गेम को क्विट करना सही समझा और एक करोड़ की धनराशि जीतकर गेम को वहीं छोड़ दिया। बाद में कंप्यूटर ने इसका सही जवाब गोगुमल किशनचंद बताया।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं सनोज
बता दें कि सनोज फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। केबीसी सीजन-11 के पहले करोड़पति बनने पर खुशी जाहिर करते हुए सनोज ने कहा कि ये उनके लिए थोड़ी देर की खुशी है, वो यूपीएससी परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही हैं। गौरतलब है कि केबीसी के सेट पर बिहार के टैलेंट का बोलबाला पहले भी देखागया है। केबीसी में ही बिहार के सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीतकर पूरे देश में अपना नाम रोशन किया था।