Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आज फुटबॉल फीवर चढ़ने जा रहा है.केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फ्लड लाइट की रोशनी में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले होने जा रहा है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम आज इस ऐतिहासिक मुकाबला का गवाह बनने जा रहा है, जहां देश की दो दिग्गज फुटबॉल टीमें पहली बार लखनऊ की सर जमीन पर आमने-सामने होंगी. खास बात यह है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस मैच में खास मेहमान होंगे और फ्लड लाइट में हो रहे इस हाई वोल्टेज मुकाबले का वो लुत्फ उठाएंगे.



क्रीड़ा भारती के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी अवनीश सिंह और खेल निदेशक आरपी सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तैयारियां पूरी करा ली है. आपको बता दें कि इस मैच में देश की दो बड़ी टीमें खेलने जा रहे हैं और उसको देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के भी आने की संभावना है . केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दर्शकों के सुगम आने जाने के लिए सभी गेट खोले जाएंगे.

सीएम योगी करेंगे मुकाबले का शुभारंभ
प्रदेश में हो रहे इस मुकाबले का शुभारंभ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा. सीएम योगी शाम 6:00 बजे मुकाबले का शुभारंभ करेंगे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगे. दोनो टीमों के बीच मुकाबला ठीक 6:30 शुरू हो जाएगा. वहीं सीएम कुछ देर तक टीमों का मुकाबला भी देखेंगे.

क्रीड़ा भारती बांट रहा 1 लाख फुटबॉल
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से की गई पहल के अंतर्गत प्रदेश भर में क्रीड़ा भारती के माध्यम से एक लाख फुटबॉल बांटी जा रही है. इसी अंतर्गत सीएम योगी पांच स्कूलों के प्रतिनिधियों को आज फुटबॉल देंगे . सीएम योगी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात करने के बाद शहर के पांच स्कूलों के प्रतिनिधियों को फुटबॉल देंगे.


ये भी पढ़ें: Operation Bhedia: 'मेरी बच्ची के हाथ-पैर खा गया, गर्दन से दबोचा..', मां ने बताया भेड़िये के हमले का खौफनाक मंजर