Kanpur News: न्यू कानपुर सिटी बसाने के लिए केडीए अब खाका तैयार कर चुका है और कुछ सालों नए शहर को बसाने की स्कीम धरातल पर नजर आयेगी,कानपुर डेवलपमेंट अब इस नए शहर को बसाने के लिए काम.करना शुरू कर चुका है और. इसे 2030 तक बनाकर जनता को सौगात दी जाएगी इसमें औद्योगिक और आवासीय दोनों श्रेणियों के आधार पर तैयार किया जाएगा, कानपुर शहर और लखनऊ से जुड़े क्षेत्र इसे प्रभावित होने लगभग 55 लाख आबादी को ध्यान में रख कर इस योजना को तैयार किया गया है.


इस नए शहर को बसाने के लिए एक लंबा समय लगेगा लगभग 6 साल तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट पर काम किया था. जिसमे 400 गांवों को केडीए अपनी जद में लेगा. जिसके लिए किसानों से बात कर ली गई है क्योंकि एक बड़े शहर की तरह बनने वाली ये योजना जिसमे भूमि के एक बड़े क्षेत्रफल की अवशक्ता होगी. इस योजना को ऐसा तैयार किया जाना चाहिए, जिसमे हर सुविधा पर अधिकारियों का फोकस रहेगा. बेहतरीन सड़कें , पार्किंग की व्यवस्था, आने जाने का सुगम रास्ता एक शहर से दूसरे शहर की अच्छी कनेक्टिविटी, और आवासीय क्षेत्र के साथ व्यवसायिक दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखा जाएगा.


केडीए अधिकारियों ने 400 गांव किए चिन्हित
इस प्लान के तहत केडीए के अधिकारियों ने ऐसे 400 गांव चिन्हित किए हैं, जो इस योजना एक तहत शामिल होंगे. इन किसानों की भूमि पर ही ये प्लान बनाया गया है, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इस योजना एक तैयार होने से शहर के लोगों को रहने के लिए एक नया बसेरा मिलेगा. साथ ही शहर की व्यस्त व्यवस्था के चलते यहां बसने वाले लोग सुगमता के साथ एक नए शहर में बसाए जायेंगे. 58,078 हेक्टेयर भूमि इस योजना एक अंतर्गत केडीए ने समाहित करने की तैयारी की है और एक बड़े टाउनशिप के रूप में ये बनकर सामने आयेगी.


केडीए की इस योजना से शहर के लोग खुश
 केडीए इस योजना एक लिए जितने क्षेत्रफल की भूमि चाहता है. उसके लिए किसानों से संपर्क साध रहा है कि जल्द से जल्द भूमि का आंकड़ा पूरा किया जा से तो फिर इस योजना को धरातल पर लाने की लिए रफ्तार पकड़ी जा सके.हालाकि इस योजना को लेकर शहर के लोग भी काफी खुश है. खास कर वो वर्ग को शहर की व्यवस्त व्यवस्था से हटकर एक नए क्षेत्र में बसना चाहता है. लोग इस योजना एक धरातल पर उतरने के इंतजार में हैं  .


कितनी जमीन किस काम आयेगी
10970.92 हेक्टेयर जमीन पार्क और मैदान के लिए
4762.85 हेक्टेयर जमीन फैकल्टी के लिए 
1686.52 हेक्टेयर भूमि व्यवसायिक प्रयोग में 
21269.37 हेक्टेयर जमीन आवासीय योजना में यूज की जाएगी


क्या बोले केडीए के वीसी मदन गरब्याल
इस योजना एक चलते केडीए वीसी मदन गरब्याल ने बताया की ये योजना अक्षर केनलोगों की आबादी को ध्यान में रख कर तैयार की गई है और इसका लाभ आने वाले समय में शहर के लोगों को समझ में आयेगा इससे शहर के अलग क्षेत्र में बसने वाले इस बड़ी टाउनशिप  से शहर की सड़कों और क्षेत्र में पड़ने वाले लोड को भीं कम करने की कोशिश है हर कोई सुकून और व्यवस्थाओं के साथ रहना चहता है और लोग इसके लिए लालायित भी है जैसे जैसे ये योजना अश्रु होगी वैसे ही यहां आवंटन की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद साधु संतों ने की समीक्षा, पीएम मोदी और सीएम योगी को भेजा पत्र