Kanpur News Today: 'मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट' के नाम से मशहूर कानपुर ने बीते दशकों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. कानपुर शहर में बुनियादी सुविधाओं के विकास से यहां पर रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं. इसी कड़ी में आम लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर शहर के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. 


कानपुर विकास प्राधिकरण आम जनता के लिए शहर के बीचों बीच चार सितारा होटल और इसके फर्स्ट फ्लोर पर शॉपिंग मॉल शुरू करने जा रहा है. जो दीपावली के खास मौके पर शहर के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. वैसे तो शहर में होटलों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.  


होटल इन खूबियों से है लैस
हालांकि, कानपुर में 150 कमरों वाला ये चार सितारा होटल काफी खास होगा. इस होटल का जल्द ही शुभारंभ होगा. इस होटल का निर्माण कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने किया. इस होटल में 3 बैंक्वेट हॉल भी बनाए गए हैं, जिसमें शादी विवाह सहित अन्य समारोह के लिए बुक किया जा सकेगा.


इसके अलावा इन बैंक्वेट हॉल बड़ी कॉन्फ्रेंस, मीटिंग भी आयोजित की जा सकती है. शहर में वैसे तो कई बड़े होटल मौजूद हैं, लेकिन 150 कमरों वाला कानपुर का ये तीसरा होटल होगा. इस होटल में स्टे के अलावा आगंतुक शॉपिंग का अभी आनंद उठा सकेंगे..
 
इसके लिए होटल की बिल्डिंग के शुरुआती दो मंजिल पर 160 दुकानें बनाई गई हैं, जिसे शॉपिंग मॉल का रूप दिया जाएगा. यह कानपुर शहर का पहला ऐसा होटल है, जिसके टॉप फ्लोर पर 4 मिनी थियेटर बनाए गए हैं. इसमें के एक साथ 50 लोग एक साथ बैठकर मनोरंजन कर सकेंगे.


'शहर के विकास को दी जा रही रफ्तार'
रोशनी का पर्व यानी दीपावली के खास मौके पर इस होटल को लॉन्च किया जाएगा. कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केडीए शहर के विकास को चार चांद लगा रहा है, वर्तमान में लगातार शहर के विकास को रफ्तार दी जा रही है.


केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इसके अलावा भी कई योजनाओं और परियोजनाओं को जनता की सुविधा के मद्देनजर धरातल पर उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस चार सितारा होटल और मॉल का दीपावली पर शुभारंभ किया जाएगा. 


दीपावली पर होगा इंतजार खत्म
स्थानीय निवास कानपुर विकास प्राधिकरण के इस सौगात की लंबे समय से इतंजार कर रहे थे. कानपुर शहर के लोगों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, जब दीपावली के खास मौके पर इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: बदायूं: लेखपाल ने रिश्वत में चार बोटल बीयर की रखी डिमांड, शराब लेते हुए Video वायरल