Kedarnath Dham Yatra 2024: गौरीकुंड से केदारनाथ के रवाना हुई बाबा केदार की पंचमुखी डोली, कल खुलेंगे बाबा केदार के कपाट
Uttarakhand News: भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज बृहस्पतिवार 9 मई को प्रात: 8.30 बजे तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम रवाना हुई.
Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरु होने के लिए अब कुछ ही घंटे का समय बाकी रह गया है. 10 मई अक्षय तृतीय के शुभ अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने है. इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रहीं थी. भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज बृहस्पतिवार 9 मई को प्रात: 8.30 बजे तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम रवाना हुई. जहां श्रद्दालुओं जगह-जगह पंचडोली का स्वागत किया. साथ ही बाबा केदार पर फूलों की वर्षा की. इस दौरान श्रद्धालु बाबा केदार के जयकारे लगाते दिखाई दिए.
आपको बता दें कि बीते 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची और मंगलवार 7 मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची थी. 8 मई देर शाम को पंचमुखी डोली गौरामाता मंदिर गौरीकुंड पहुंची. उल्लैखनीय है श्री केदारनाथ धाम के कपाट कल शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है. भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशकों से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते है.
श्रद्धालुओं ने की बाबा केदार पर पुष्प वर्षा
आज पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान होते समय श्रद्धालुजनों तथा गौरीगांव के स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा की. केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस, गढवाल मंडल विकास निगम तथा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली का स्वागत किया. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सैकड़ों देश- विदेश के श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे है. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा आने वाली 10 मई से शुरू हो रही है. चारधाम यात्रा के लिए इस बार लाखों ने श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
ये भी पढे़ं: ऋषिकेश में हाईकोर्ट बेंच का वकीलों ने किया विरोध, BAR एसोसिएशन ने कहा- यह किसी के हित में नहीं