Uttarakhand News: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. बारिश और भूस्खलन (Landslide) के बीच भी यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. भक्त बाबा केदार के दर्शन करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. अभी तक 8 लाख 42 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
खराब मौसम से नहीं टूटा भक्तों का हौसला
एक ओर पहाड़ों में बारिश ओर भूस्खलन से कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो गईं हैं, वही रास्ते में कई प्रकार की कठिनाइयों से पार पाकर भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंच रहे हैं. अभी भी बाबा केदार के दरबार में यात्रीयों की दर्शनों के लिए लम्बी लाइन लग रही है. मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाएं भी बंद हो गई हैं जबकि भक्त पैदल मार्ग से ही धाम पहुंच रहे हैं. अभी केदारनाथ धाम के कपाट खुले दो माह का समय भी नहीं हुआ है और 8 लाख 42 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो की एक रिकॉर्ड बन गया है.
Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पर बोले शिवपाल यादव, उदयपुर की घटना पर भी दिया जवाब
बाबा को देखकर मिट जाती है थकान
देश के विभिन्न राज्यों से केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे यात्रियों में खुशी देखी जा सकती है. उनका कहना है कि दर्शन करने और केदारनाथ पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. सूरत से आए तीर्थयात्री का कहना है कि यहां पर आने हमें दो दिन लग गए, केदारधाम के लिए हमने सुबह 5 बजे ट्रैकिंग शुरू की और यहां पर हम लोग सात से आठ घंटे में पहुंच गए थे. रास्ते में जो थकान होती है वह बाबा के दर्शन करने के बाद अपने आप गायब हो जाती है.
ये भी पढ़ें -