Dehradun Students Lathi Charged: देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ अगस्त्यमुनि में युवाओं ने सड़कों पर निकलकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. वहीं युवाओं के इस प्रदर्शन को कांग्रेस ने भी समर्थन देते हुए युवाओं का साथ दिया. इसी बीच शुक्रवार को मंदाकिनी घाटी के युवाओं ने भी बड़ी संख्या में अगस्त्यमुनि में उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. युवाओं ने पुराना देवल से अगस्त्यमुनि बाजार तक सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया. युवाओं की मांग थी कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए और पेपर लीक की सीबीआई जांच कराई जाए.a
वहीं प्रदर्शनकारी युवाओं ने पेपर लीक में सीबीआई जांच, नकल विरोधी कानून को लागू करने के साथ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार की शीघ्र रिहाई की मांग की है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने युवाओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह लड़ाई नैतिक रूप से युवा बेरोजगारों की है, युवाओं के हर संघर्ष में हम आपके साथ है. डबल इंजन की सरकार द्वारा अपने जिस 56 इंच के सीने को बेरोजगारों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर दिखाया गया है, किसी के सिर फूटे है, कोई बेहोश हुआ है, यह उत्तराखण्ड पुलिस का वहशीपन है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसकी हम सभी कड़ी निंदा करते है. यह प्रदर्शन किसी दल या संगठन का नहीं है बल्कि हर समाज एवं वर्ग का है क्योंकि हर किसी के लड़के को कल रोजगार चाहिए, बिना रोजगार, बिना संसाधनों के हम कैसे जीवन यापन करेंगे. इसलिए हम सभी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई में बेरोजगार युवाओं के साथ है. बता दें कि वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की भी तबियत बिगड़ गई थी और इन्हें एंबुलेंस में धरना स्थल से बाहर ले जाया गया था.