Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ में एक दिन में ठहरेंगे 12 हजार यात्री, 500 से लेकर 10 हजार तक के कमरे हैं यहां उपलब्ध
चार धाम यात्रा में इस साल भी जीएमवीएन को यात्री आवास व भोजन की व्यवस्था सौंपी गई है. वहीं 500 से लेकर 10,000 तक के कमरे यहां उपलब्ध है. कॉटेज व टेंट में 2500 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है.
![Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ में एक दिन में ठहरेंगे 12 हजार यात्री, 500 से लेकर 10 हजार तक के कमरे हैं यहां उपलब्ध Kedarnath 12 thousand pilgrims stay one day rooms ranging from 500 to 10 thousand available ann Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ में एक दिन में ठहरेंगे 12 हजार यात्री, 500 से लेकर 10 हजार तक के कमरे हैं यहां उपलब्ध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/1150145d3fce89afdf258f8c315db5c31715840218586856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में हर साल की तरह इस साल भी शासन द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को यात्री आवास व भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम काम कर रहा है. केदारनाथ में एक दिन में 12 हजार यात्रियों के प्रवास की व्यवस्था की गई है. गढ़वाल मंडल विकास निगम, तीर्थ पुरोहित व हक-हकूक धारियों के साथ ही निजी लोगों के द्वारा भी यहां यात्रियों के रात्रि प्रवास के लिए इंतजाम किए गए हैं.
आपको बता दें कि 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष भी शासन द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को यात्री आवास व भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. जीएमवीएन द्वारा स्वर्गारोहिणी कॉटेज, नंदी बेस कैंप, हिमलोक टेंट कॉलोनी और नया भवन में 2500 यात्रियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है. यहां टेंट का किराया अलग-अलग श्रेणी में 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति व्यक्ति है. साथ ही कमरे का 8400 रुपये है, जिसमें चार लोगों के लिए एक समय का भोजन भी शामिल है. इसके अलावा, तीर्थपुरोहितों और हक-हकूक धारियों के आवास पर 7,000 यात्रियों के रहने की व्यवस्था है.
सभी जगहों के अलग-अलग रेट
केदारनाथ धाम में प्रति व्यक्ति बेड के हिसाब से 2000 रुपये और कमरे के हिसाब से 8 से 10 हजार रुपये किराया तय है. इसके अलावा रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ एमआई-26 हेलीपैड तक 500 से अधिक टेंट भी संचालित हो रहे हैं, जिसमें 2500 से 3000 यात्रियों के रहने की सुविधा है. यहां टेंट में प्रति व्यक्ति 400 से 600 रुपये रात्रि प्रवास शुल्क है. इसके अलावा केदारनाथ यात्रा के पड़ाव लिनचोली, भीमबली और जंगल चट्टी के साथ ही छानी कैंप में भी यात्रियों के रात्रि प्रवास के लिए जीएमवीएन के साथ ही निजी लोगों ने भी व्यवस्था की है.
कॉटेज व टेंट में 2500 लोगों के लिए व्यवस्था
केदारनाथ में कॉटेज व टेंट में 2500 लोगों के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है. अलग-अलग श्रेणी में किराया तय है, जिसमें टेंट के लिए 600, 900 जबकि कॉटेज में प्रति बिस्तर 1500 रुपये व भोजन और एक कमरे का किराया 8400 रुपये व चार लोगों के रात्रि भोजन की व्यवस्था है इस तहत हजारों लोगों के रहने की व्यवस्था केदार धाम एक बनाई गई है यात्रा अगले 6 महीने चलनी है धीरे धीरे भीड़ कम होगी यात्रा सुगम चले इस के लिए सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह से मुलाकात के बाद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की बन गई बात! अब ये है प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)