Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा के दौरान खाई में गिरा शख्स, तलाशी के दौरान SDRF टीम को मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा के दौरान एक व्यक्ति खाई में गिर गया. राहत टीम जब उसके बचाव के लिए गई तो उन्हें मंदाकिनी नदी में एक शव मिला जो किसी और श्रद्धालु का था.
Chardham Yatra: केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा के दौरान गौरीकुंड (Gaurikund) में एक यात्री खाई में गिर गया. जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रात के घनघोर अंधेरे में सर्च अभियान चलाते हुए यात्री की खोज की, लेकिन यात्री का कहीं पता नहीं चल पाया. इस दौरान सर्च टीम को मंदाकिनी नदी (Mandakini) में एक शव दिखाई दिया. शव को पुलिस को सौंप दिया गया है.
विषम परिस्थितियों में बचाव कार्य में जुटी टीम
दरअसल, बीती देर रात को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. इसके बाद सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में बचाव टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. बचाव टीम ने रात के अंधेरे और विषम परिस्थितियों के बीच उस व्यक्ति को खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी दौरान टीम को नदी में एक शव दिखाई दिया. माना जा रहा है कि यह व्यक्ति चार दिन पहले ही पानी में डूब गया था. रेस्क्यू टीम ने शव को बॉडी बैग में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. इसके बाद शव जिला पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव की पहचान मध्य प्रदेश निवासी बैजनाथ मिश्रा (69) के रूप में की है.
कैंप में हुई मरीज की हालत खराब, अस्पताल में मृत घोषित
वहीं दूसरी ओर भैरवनाथ चिरबासा मेकिडल कैंप में एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ की टीम जंगलचट्टी पहुंची और यात्री को कंडी के माध्यम से गौरीकुंड अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा कर रहे श्रद्धालु की पहचान आशा बत्रा (57) के रूप में हुई है. वह हिमाचल के कांगड़ा की रहने वाली थीं. वहीं अब तक केदारनाथ यात्रा में 86 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें -
Pilibhit News: पीलीभीत में थाना प्रभारी ने कहा- 'चरित्रहीन', आहत महिला ने की आत्महत्या की कोशिश