Kedarnath By Election 2024: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5230 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भाजपा ने अपनी मजबूत पकड़ का प्रदर्शन किया और विकास कार्यों पर जनता का विश्वास फिर से कायम किया.बता दें कि यह सीट पहले भी बीजेपी के पास थी. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के जीत जाने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को बधाई दी.
सीएम धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जनता द्वारा भाजपा को दिया गया. जनादेश न केवल डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता के अटूट विश्वास की मुहर है, बल्कि केदारनाथ की पावन धरती पर झूठ और भ्रामक राजनीति करने वालों को करारा जवाब भी है.
केदारनाथ सीट पर क्यों हुआ उपचुनाव
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शैलारानी रावत के इस वर्ष जुलाई में निधन होने के कारण केदारनाथ सीट रिक्त हो गई थी. अब सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
भाजपा विधायक शैलारानी रावत का इस वर्ष जुलाई में निधन होने के कारण केदारनाथ सीट पर उपचुनाव हुआ,जिसके लिए भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत सहित कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. हर बार की तरह इस बार भी केदारनाथ सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला था .नौटियाल और रावत दोनों ही प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा का पूर्व में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी ने किया बेहतर प्रदर्शन
निर्दलीय उम्मीदवार त्रिमोहन चौहान ने भी 9,237 वोट पाकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. हालांकि, उनका प्रदर्शन भाजपा और कांग्रेस के वोटों को प्रभावित नहीं कर सका, लेकिन स्थानीय मुद्दों को उठाने की उनकी कोशिशों ने ध्यान आकर्षित किया.
ये भी पढ़ें: फूलपुर उपचुनाव में मतगणना के दौरान बवाल, बीजेपी एजेंट को लगी चोट, पुलिस ने किया बल प्रयोग